
Noida Fire: नोएडा सेक्टर-2 में स्थित एक निजी फर्म में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं दूर तक नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद कंपनी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और हालात को संभालने में लगी है। आग का धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा जा रहा है।