मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 27 जिंदा जले, 40 अस्पताल में, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग को काबू करने के लिए दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियों को लगाया गया था। बिल्डिंग पूरी तरह जल चुकी है। फर्म के मालिकों हरीश गोयल व वरूण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है। 

Dheerendra Gopal | Published : May 13, 2022 12:39 PM IST / Updated: May 14 2022, 01:06 AM IST

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संख्या बढ़ सकती है क्योंकि और लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। आग पर काबू करने के लिए 24 से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। आग में 40 अन्य लोग घायल हो गए। इन सभी का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर शोक जताया है। पीएमओ और सीएम अरविंद केजरीवाल रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो दो लाख रुपये अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से यह धनराशि दी जाएगी। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये पीएम राहत कोष से दिया जाएगा। 

आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आग दो मंजिलों पर फैली हुई थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की घेराबंदी कर दी गई है। एनडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 

Latest Videos

आग पर काबू पाने के लिए 24 गाड़ियां मौके पर

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के पिलर 544 के पास लगी। शुरुआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में, अन्य 14 को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। रात करीब दस बजे आग पर काबू पाया जा सका।

फर्म के मालिक को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में, यह पता चला है कि प्रभावित इमारत का इस्तेमाल आमतौर पर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता था, जैसे कि कंपनियों के लिए कार्यालय की जगह प्रदान करना। एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया, "आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई, जो एक सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का कार्यालय है।" पुलिस ने कहा कि फर्म के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।

 

"

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut