दिवाली से पहले जाम से हलाकान हुई दिल्ली, शहर के बाजारों-चौराहों पर रेंगती दिखी गाड़ियां

Published : Oct 17, 2025, 08:45 PM ISTUpdated : Oct 17, 2025, 08:53 PM IST
traffic jam in delhi ncr

सार

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम लग गया। खरीदारी के कारण मूलचंद, आईटीओ जैसे इलाकों में ट्रैफिक धीमा है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से बेवजह यात्रा से बचने की अपील की है।

नई दिल्ली। दिवाली से पहले शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी जाम लग गया। इस दौरान शहर के कई बड़े चौराहों पर कारों की लंबी कतारें देखी गईं। दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति लेन और आईटीओ में ट्रैफिक की वजह से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। 18 अक्टूबर को धनतेरस और 20 अक्तूबर को दिवाली की तैयारियों के बीच राजधानी के प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे यात्री परेशान हैं। दिल्ली में जाम के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें गाड़ियां कछुए की चाल से रेंगती हुई नजर आ रही हैं। गुरुग्राम में इफको चौक और दिल्ली व गुरुग्राम को जोड़ने वाली सड़क पर भी पीक ऑवर दौरान भारी भीड़ देखी जा रही है।

दिवाली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से व्यस्त समय के दौरान बेवजह की यात्रा से बचने की अपील की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को भेरा एन्क्लेव चौक और मथुरा रोड पर बदरपुर से आश्रम चौक की ओर ट्रैफिक जाम की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि कई प्रमुख चौराहों पर चल रहे सड़क मरम्मत कार्य और क्षति के कारण ट्रैफिक धीमा हो गया है, जिससे यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या की राम पैड़ी पर 80 हजार दीपों से बनी रंगोली, हर दीया बोलेगा जय श्रीराम!

 

भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने नेविगेशन ऐप का करें इस्तेमाल

वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाले हिस्सों से बचने के लिए नेविगेशन ऐप का उपयोग करें। त्योहारों के दौरान वाहनों की बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, ताकि शहर में जाम की स्थिति से बचा जा सके। ट्रैफिक पुलिस ने दिवाली से पहले कमर्शियल इलाकों में ट्रैफिक मैनेजमेंट की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

ये भी देखें : अयोध्या दीपोत्सव 2025: AI कैमरों से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण का आधुनिक उदाहरण

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
भारत में सबसे बड़ा फ़्लाइट ब्लैकआउट: क्यों फेल हुई इंडिगो? आखिर कब तक सुधरेंगे हालात?