Mahashivratri पर Hazaribagh में दो गुटों में भारी बवाल, जमकर हुआ पथराव और आगजनी

Published : Feb 26, 2025, 03:42 PM IST
jharkhand

सार

हजारीबाग के डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया गया। 

महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव और आगजनी की जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हजारीबाग में स्थिति तनावपूर्ण

उपद्रवियों ने तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया, जबकि कई अन्य दोपहिया और तिपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। हालांकि अभी स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया है। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पुलिस कैंप कर रही है। 

कैसे शुरू हुआ विवाद?

 महाशिवरात्रि के दिन हजारीबाग के भारत चौक पर पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर उपद्रवियों ने कई बाइकों में आग लगा दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और भारी पुलिस बल तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे