Mata Vaishno Devi Mandir Stampede की जांच शुरू, पैनल ने जनता से की अपील-जो भी सबूत हो वह दें, बयान भी दे सकते

Published : Jan 02, 2022, 07:36 PM IST
Mata Vaishno Devi Mandir Stampede की जांच शुरू, पैनल ने जनता से की अपील-जो भी सबूत हो वह दें, बयान भी दे सकते

सार

जांच कमेटी प्रधान सचिव (गृह) (Principal Secretary Home) शालीन काबरा (Shaleen Kabra) की अध्यक्षता में गठित की गई है। जांच पैनल में डिवीजनल कमिश्नर जम्मू राजीव लंगर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह शामिल हैं।

जम्मू। कटरा (Katra) में माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi mandir) में मची भगदड़ (stampede) और इस वजह से 12 लोगों की मौत के मामले में हाइलेवल कमेटी (High Level Committee) ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी ने जनता से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में सबूत देने की अपील की है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

कमेटी में इन तीन अधिकारियों को किया शामिल

जांच कमेटी प्रधान सचिव (गृह) (Principal Secretary Home) शालीन काबरा (Shaleen Kabra) की अध्यक्षता में गठित की गई है। जांच पैनल में डिवीजनल कमिश्नर जम्मू राजीव लंगर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह शामिल हैं।

कमेटी ने की जनता से सबूत के लिए अपील

लंगर द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जो कोई तथ्य, बयान, साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, उसे साझा कर सकता है ... कोई भी व्यक्ति जो व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता है, वह 5 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से जांच समिति के समक्ष पेश हो सकता है।

यह है मामला

त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित पवित्र मंदिर में नए साल की भीड़ के दौरान तीर्थयात्रियों में शनिवार तड़के मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु कटरा स्थित आधार शिविर में लौटने के बजाय दर्शन के बाद मंदिर परिसर में ही रुके हुए थे, जिससे भीड़भाड़ हो गई।

मंदिर में भगदड़ 1 जनवरी 2022 की सुबह 2.15 बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर 3 पर एक संकरे रास्ते के पास हुई। यहां आमतौर पर भक्त कटरा आधार शिविर से 13 किमी की पैदल यात्रा के बाद चौबीसों घंटे पहुंचते हैं।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना, तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच हाथापाई के कारण भगदड़ मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुल 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 16 अन्य घायल हो गए।

एलजी ने गठित की है कमेटी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है और इसे एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

PREV

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा