Mata Vaishno Devi Stampede: 3 सदस्यीय हाईलेवल कमेटी करेगी जांच, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट

Published : Jan 01, 2022, 09:01 PM IST
Mata Vaishno Devi Stampede: 3 सदस्यीय हाईलेवल कमेटी करेगी जांच, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट

सार

नए साल शुरू होते ही कुछ घंटों बाद शनिवार देर रात माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई तो ढेर सारे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जम्मू। माता वैष्णों देवी मंदिर क्षेत्र में नए साल पर मची भगदड़ के मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित कर दी गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 12 लोगों की जान चली गई थी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए थे। तीन सदस्यीय हाईलेवल कमेटी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भी देगी। हाई लेवल कमेटी में प्रधान सचिव (होम) शालीन काबरा, जम्मू पुलिस के एडीजी मुकेश सिंह और डिविजनल कमिश्नर राजीव लंगर शामिल हैं। 

भगदड़ की पहली दर्दनाक घटना

जम्मू से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर त्रिकूटा पहाड़ी पर स्थित इस धाम पर घटी यह पहली घटना है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते-जाते हैं लेकिन अनुशासित भीड़ से कभी भगदड़ नहीं मचा। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शुक्रवार।शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे हुई। रात करीब ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास अचानक से भगदड़ मच गई। यहां पर कटरा आधार शिविर से करीब 13 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालु जमा होते हैं। 

उप राज्यपाल से लेकर केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि भगदड़ की घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के साथ भगदड़ में धाम पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि एक मामूली लड़ाई इस 'दुर्भाग्यपूर्ण' घटना के लिए जिम्मेदार है।

हादसे में 12 लोगों की मौत

हादसे में जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनके नाम-1- श्वेता सिंह, उम्र-35 गाजियाबाद, 2-डॉ अरुण प्रताप सिंह गोरखपुर, 3-विनीत कुमार, उम्र- 33 सहारनपुर, 4-धरमवीर सिंह, उम्र-35 सहारनपुर, 5-विनय कुमार, उम्र- 24 दिल्ली, 6-सोनू पांडेय, उम्र-24, दिल्ली ,7-ममता, उम्र- 38 झज्जर, 8-धीरज कुमार, उम्र- 26, जम्मू- कश्मीर, 9-मोनू शर्मा, उम्र-32 यूपी, 10-मोहिंदर गौर उम्र-26 यूपी, 11- नरिंदर कश्यप उम्र-40 यूपी, 12-आकाश कुमार उम्र-29 दिल्ली।

इन लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

यूपी के रत्नेश पांडे (25) और आशीष कुमार जायसवाल (25), राजस्थान के प्रशांत हाडा (30), नितिन गर्ग (30), जम्मू के अध्या महाजन (16) और साहिल कुमार (22), शिवानी (25), दिल्ली की सरिता (42), मध्य प्रदेश के भवर लाल पाटीदार (47) और पंजाब के सुमित (29) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि मुंबई और दिल्ली के दो-दो और जम्मू और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की हुई डील

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग