मथुरा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, हेमा मालिनी ने तीसरी बार कायम रखी जीत की रीत

Published : Jun 04, 2024, 05:40 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:03 PM IST
MATHURA-Lok-Sabha-Election-2024-Result

सार

MATHURA Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hemamalini Dharmendra Deol) ने अपनी सीट मथुरा पर न केवल जीत की रीत कायम रखी है, बल्कि ढाई लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। 

MATHURA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी  प्रत्याशी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hemamalini Dharmendra Deol) ने शानदार जीत दर्ज की है। हेमा मालिनी ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए 293407 मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश धनगर को हरा दिया है। 510064 वोट हेमा मालिनी को, 216657 मुकेश धनगर और 188417 सुरेश सिंह को मिले हैं। 15 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। 12 की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी जमानत बचाने में कामयाब रहे।  

मथुरा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2014-2019 में मथुरा की जनता ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को चुना सांसद

- BJP प्रत्याशी हेमा मालिनी के पास 2019 में 250 करोड़ रु. की संपत्ती थी

- बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने खुद को डॉक्टरेट बताया हुआ है

- 2019 के इलेक्शन में हेमा मालिनी के ऊपर 13 करोड़ रु. का कर्ज था

- 2014 के इलेक्शन में हेमा मालिनी ने अपनी संपत्ती 178 करोड़ शो की थी

- RLD के जयन्त चौधरी को 2009 में मथुरा की जनता का मिला था आर्शीवाद

- जयन्त चौधरी ने 2009 में 3 करोड़ की दौलत शो की थी, 1 केस दर्ज था

- 2004 में मथुरा की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, सांसद थे मानवेन्द्र सिंह

- 12वीं तक पढ़े मानवेन्द्र सिंह के पास 2004 में 1 करोड़ की संपत्ती थी

नोटः मथुरा लोकसभा चुनाव 2019 में यहां पर वोटर्स की कुल संख्या 1807893 थी, जबकि 2014 में वोटर्स का आंकड़ा कुल 1682260 था। 2019 के चुनाव में मथुरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को जीत का आर्शीवाद मिला था। 671293 वोट पाकर हेमा मालिनी ने RLD के कुंवर नरेंद्र सिंह 293471 वोटों से हराया था। नरेन्द्र सिंह को 377822 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में मथुरा की सीट पर बीजेपी का कमल खिला था। सांसद बनी हेमा मालिनी 574633 वोट पाकर राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार जयंत चौधरी 330743 वोटों से हाराया था। चौधरी को कुल हराया था।243890 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS