SP नेता फहद से स्वरा भास्कर की शादी के खिलाफ मौलवी ने की बात, RJ सईमा ने दिया ऐसा जवाब कि हो रही चर्चा

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद जिरार अहमद से शादी की है। इस शादी को लेकर एक मौलबी ने घृणित टिप्पणी की और इसे अवैध बता दिया। रेडियो होस्ट और एक्टिविस्ट RJ सईमा ने मौलबी को ऐसा जवाब दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Contributor Asianet | Published : Feb 17, 2023 11:32 AM IST / Updated: Feb 17 2023, 05:03 PM IST

16

अमेरिका के शिकागो के एक पत्रिका के संपादक और मौलवी डॉ यासिर नदीम अल वाजिदी ने ट्वीट किया कि स्वरा भास्कर और फहद जिरार अहमद की शादी अमान्य है। क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं। अल्लाह को ऐसी शादी मंजूर नहीं है।

26

डॉ यासिर को करारा जवाब देते हुए RJ सईमा ने ट्वीट किया कि शादी वैध है या अवैध यह फैसला करने वाले तुम कौन हो। अल्लाह ने क्या तुम्हें जज बनाया है। हम सिर्फ अल्लाह को जवाबदेह हैं। हर किसी को खुद अल्लाह को जवाब देना है। जब तक कोई तुमसे तुम्हारी राय नहीं पूछता अपने से मतलब रखो और अच्छा मुस्लिम बनो।

36

डॉ यासिर को जिस तरह से सईमा ने जवाब दिया है सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि धार्मिक विद्वानों को लोगों के व्यक्तिगत मामलों पर निर्णय नहीं देना चाहिए। कई ट्विटर यूजर्स ने स्वरा की शादी के पक्ष में खुलकर सामने आने के लिए सईमा की सराहना की है।

46

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और प्रेम रतन धन पायो जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें दो स्क्रीन अवार्ड मिले हैं।

56

स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज किया है। दोनों ने 6 जनवरी को रजिस्ट्रार के सामने एक दूसरे को पति- पत्नी स्वीकार किया था। 16 फरवरी को उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी शेयर की थी।

66

स्वरा भास्कर और फहाद दिसंबर 2019 में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद उनका अफेयर हुआ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos