डॉ यासिर को करारा जवाब देते हुए RJ सईमा ने ट्वीट किया कि शादी वैध है या अवैध यह फैसला करने वाले तुम कौन हो। अल्लाह ने क्या तुम्हें जज बनाया है। हम सिर्फ अल्लाह को जवाबदेह हैं। हर किसी को खुद अल्लाह को जवाब देना है। जब तक कोई तुमसे तुम्हारी राय नहीं पूछता अपने से मतलब रखो और अच्छा मुस्लिम बनो।