मावेलिक्कारा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश ने कड़े मुकाबले में दर्ज की जीत

MAVELIKKARA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए KODIKUNNIL SURESH, Indian National Congress ने 369516 वोट हासिल किए हैं। उन्होंने 10868 के अंतर से जीत दर्ज की है ।

MAVELIKKARA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मावेलिक्कारा (SC) सीट पर कोडिकुन्नील सुरेश (Kodikunnil Suresh) को उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाकपा ने यहां से सीए अरुण कुमार (Adv Arun Kumar C A) को टिकट दिया था।  KODIKUNNIL SURESH, Indian National Congress ने 369516 वोट हासिल किए हैं। उन्होंने  10868 के अंतर से जीत दर्ज की है । 

मावेलिक्कारा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2009 से 2019 तक, लगातार 3 बार से मावेलिक्कारा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

- 2019 में INC के कोडिकुन्निल सुरेश तीसरी बार बने थे मावेलिक्कारा के सांसद

- कोडिकुन्निल सुरेश ने 2019 में अपनी कुल संपत्ती 1 करोड़ घोषित की थी

- बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में कोडिकुन्निल सुरेश पर 1 केस दर्ज था

- 2014 में मावेलिक्कारा सीट पर कोडिकुन्निल सुरेश दूसरी बार बने सांसद

- कोडिकुन्निल सुरेश के पास 2014 में 1 करोड़, 2009 में 16 लाख की दौलत थी

- बता दें, कोडिकुन्निल सुरेश पर 2014 में 1 केस, 2009 में 4 केस दर्ज था

- 2004 में मावेलिक्कारा की जनता ने CPM के सीएस सुजाता को दिया बहुमत

नोटः मावेलिक्कारा लोकसभा चुनाव के दौरान यहां पर 1308102 वोटर थे। 2014 के चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 1252668 थी। कांग्रेस प्रत्याशी कोडिकुन्निल सुरेश 440415 वोट पाकर सांसद बने, दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी चित्तयम गोपकुमार को 379277 वोट मिला था। वहीं, 2014 में मावेलिककारा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कोडिकुन्निल सुरेश 402432 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी चेंगारा सुरेंद्रन को हराया था। सुरेन्द्रन को 369695 वोट मिला था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program