मायावती फिर बसपा अध्यक्ष चुनी गईं, पिछले 16 साल से संभाल रहीं हैं यह पद

मायावती को फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वे इस पद पर 16 साल से हैं। लखनऊ में बसपा दफ्तर में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। यहां राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती के नाम का प्रस्ताव रखा था। सभी ने सर्वसम्मति से मायावती को अध्यक्ष चुना।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 10:14 AM IST

लखनऊ. मायावती को फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वे इस पद पर 16 साल से हैं। लखनऊ में बसपा दफ्तर में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। यहां राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती के नाम का प्रस्ताव रखा था। सभी ने सर्वसम्मति से मायावती को अध्यक्ष चुना।

बैठक के बाद बसपा ने बताया कि पार्टी दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली के विधानसभा लड़ेगी। इसके अलावा उप्र में उप चुनाव में भीम मैदान में उतरेगी। बैठक में उप्र के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान भी हो गया। दरअसल, उप्र में 13 सीटों पर उप चुनाव होने हैं।

Latest Videos

12 प्रत्याशी घोषित किए
हमीरपुर से नौशाद अली, जैदपुर (बाराबंकी) से अखिलेश अम्बेडकर, मानिकपुर (चित्रकूट) से राज नारायण निराला, प्रतापगढ़ से रणजीत सिंह पटेल, घोषी से कयूम अंसारी, बलहा (बहराइच) से रमेश गौतम, टुंडला से सुनील चित्तौर, रामपुर सदर से जुबेर अहमद, एगलस से अभय कुमार, लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, गोविंद नगर (कानपुर) से देवी प्रसाद तिवारी को टिकट मिला।

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule