मायावती ने कहा, 'प्रेसिडेंट का अभिभाषण जमीनी हकीकत से दूर, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट निराश करने वाली'

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को शुरु हुये संसद के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को जमीनी हकीकत से दूर बताते हुये दोनों सदनों में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को भी निराश करने वाला बताया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2020 10:27 AM IST

नई (दिल्ली). बसपा की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को शुरु हुये संसद के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को जमीनी हकीकत से दूर बताते हुये दोनों सदनों में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को भी निराश करने वाला बताया है।

ट्वीट कर अभिभाषण को हवा-हवाई बताया

Latest Videos

मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘जैसा कि यह विदित है कि मा. राष्ट्रपति जी का अभिभाषण सरकारी लेखा-जोखा होता है और आज संयुक्त बैठक में इनके अभिभाषण में देश व जनहित को लेकर जो भी बातें कही गयी हैं वे हवा-हवाई ज्यादा हैं तथा जमीनी हकीकत में बहुत कम हैं। यह किसी से छिपा नहीं है।’’

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को निराशाजनक बताते हुये मायावती ने कहा, ‘‘इसके साथ ही, आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, देश की जनता को काफी कुछ निराश करने वाली है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम