सुषमा स्वराज का शव देख फूट-फूट कर रोए MDH के मालिक

मंगलवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के बाद गुजर गईं सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करते हुए एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर रोने लगे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2019 9:54 AM IST / Updated: Aug 07 2019, 03:25 PM IST

नई दिल्ली: कल देर रात सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास लाया गया था। जहां आज सुबह से उनके अंतिम दर्शन के लिए कई लोग आए। 

इसी बीच दोपहर में एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी भी पहुंचे। जैसे ही उन्होंने सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देखा, वो बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगे। 96 साल के धर्मपाल को उनके परिजन वहां से लेकर गए। 

 

सुबह से लगा था तांता 
कल देर रात जब सुषमा स्वराज की मौत की खबर सामने आई, तो पहले लोगों को इसपर यकीन ही नहीं हुआ। इसके बाद बीजेपी ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। आज सुबह से ही सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा था।  

 

 

मोदी से शाह तक हुए गमगीन 
नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन कर भावुक हो गए। दिल्ली में उनकी मौत पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। बता दें कि 67 साल की सुषमा स्वराज को कल रात दिल का दौरा आने पर एम्स में एडमिट किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी।  
 

 

Share this article
click me!