बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट का संदिग्ध आरोपी के पुणे में होने की आशंका, मीडिया रिपोर्ट में दावा

Published : Mar 09, 2024, 02:06 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 02:16 PM IST
Bengaluru cafe

सार

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट में संदिग्ध आरोपी के पुणे में होने की आशंका है। इस का दावा लोकमत की एक रिपोर्ट में द्वारा किया गया है।

बेंगलुरु। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट में संदिग्ध आरोपी के पुणे में होने की आशंका है। इस का दावा लोकमत की एक रिपोर्ट में द्वारा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बम ब्लास्ट के बाद आरोपी कथित तौर पर बस से कर्नाटक के बल्लारी गया और फिर भटकल, गोकर्ण, बेलगाम और कोल्हापुर होते हुए पुणे चले गया। हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि संदिग्ध आतंकवादी पुणे पहुंचा या रास्ते में बसें बदलीं।

NIA ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरोपियों की कई सीसीटीवी तस्वीरें साझा की हैं। पोस्ट में NIA ने लोगों से रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस से जुड़े संदिग्ध की पहचान करने में नागरिकों का सहयोग मांगा है. उन्होंने मोबाइल नंबर भी शेयर किया है. NIA ने लिखा कि किसी भी जानकारी के लिए 08029510900, 8904241100 पर कॉल करें या info.blr.nia@gov.in पर ईमेल करें। आपकी पहचान गोपनीय रहेगी।

 

 

NIA ने 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की

NIA ने हमलावर के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी। स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद 3 मार्च को मामला NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था। बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में 1 मार्च की दोपहर को विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने कैफे विस्फोट के संबंध में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (UPA) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस को हमले से जुड़े संदिग्ध का कैफे के अंदर बैग रखते हुए फुटेज प्राप्त हुआ, जिसके बाद पता चला कि विस्फोट में टाइमर के साथ एक IED डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था।

ये भी पढ़ें: आम लोगों के लिए फिर से खुला रामेश्वरम कैफे, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, देखें वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग