मेदिनीपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी की अग्निमित्र पॉल हारी, तृणमूल की जून मालिया ने दी मात

MEDINIPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पं. बंगाल की मेदिनीपुर सीट से ममता बनर्जी की पार्टी AITC की जूने मालिया (June Malia) चुनाव जीत गई हैं। बीजेपी की अग्निमित्र पॉल (Agnimitra Paul) को हार का सामना करना पड़ा है।

 

Manish Meharele | Published : Jun 2, 2024 9:11 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 09:03 PM IST

MEDINIPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पं. बंगाल की मेदिनीपुर सीट से ममता बनर्जी की पार्टी AITC की जूने मालिया (June Malia) चुनाव जीत गई हैं। बीजेपी की अग्निमित्र पॉल (Agnimitra Paul) को हार का सामना करना पड़ा है। मालिया को 702192 वोट मिले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल को 675001 मिले हैं। इस सीट पर जीत का अंतर मात्र 27191 वोटों का ही रहा है। तीसरे स्थान पर कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार BIPLAB BHATTA हैं जिन्हें 57785 वोट मिले हैं।

मेदिनीपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने 2019 में मेदिनीपुर सीट पर किया था कब्जा

- 10वीं तक पढ़े दिलीप कुमार घोष के पास 2019 में 45 लाख की संपत्ती थी

- बता दें, 2019 में दिलीप घोष के ऊपर कुल 14 क्रिमिनल केस दर्ज था

- AITC की संध्या रॉय को मेदिनीपुर की जनता ने 2014 में बनाया सांसद

- साक्षर संध्या रॉय के पास 2014 में कुल 3 करोड़ की चल-अचल संपत्ती थी

- 2004 और 2009 में मेदिनीपुर सीट पर CPI के प्रबोध पांडा बने सांसद

- प्रबोध पांडा के पास 2004 में 22 लाख, 2009 में 20 लाख की संपत्ती थी

नोटः मेदिनीपुर संसदीय चुनाव 2019 में कुल 1674236 वोटर थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1499673 थी। 2019 में मेदनीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिलीप घोष 685433 वोट पाकर सांसद बने थे। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी मानस रंजन भुनिया को 88952 वोट से हराया था। मानस को 596481 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में यह सीट ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की थी। 580441 वोट पाकर संध्या रॉय ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रबोध पांडा को हराया था। पांडा को 395313 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!