BDS स्टूडेंट सुसाइड केस: क्लासमेट की हरकतों ने कर दिया मरने को मजबूर, 3 दिन दर्द झेलते हुए रुकी सांसें

यूपी के मेरठ जिले में स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से बुधवार(19 अक्टूबर) को कूदी छात्रा की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। इस मामले में उसके क्लासमेट को अरेस्ट किया गया है।

मेरठ(उत्तर प्रदेश).यूपी के मेरठ जिले में स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज( Subharti Medical College) की चौथी मंजिल से बुधवार(19 अक्टूबर) को कूदी छात्रा की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। स्थानीय जानी थाने के प्रभारी राजेश कुमार कंबोज(SHO of local Jani police station Rajesh Kumar Kamboj)   बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर उसके ही बैच के छात्र सिद्धांत कुमार पंवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos


1. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

2. 22 साल की वानिया असद(Vania Asad) ने लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसे गंभीर हालत में सुभारती अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

3. मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रशीदनगर निवासी वानिया असद ने बुधवार शाम कॉलेज में सबसे ऊपर की मंजिल(60 फीट) पर पहुंची थी। वहां से उसने जम्प कर दी थी। जिस जगह पर छात्रा गिरी थी, वहां पार्क और ग्रीनरी थी। लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी। कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को वहीं पर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। 

4. वानिया के साथी स्टूडेंट्स ने पुलिस को बताया था कि सुसाइड से करीब 2-3 घंटे पहले उसने किसी को मोबाइल पर कॉल किया था। उसने कहा था कि वो लाइब्रेरी जा रही है। वानिया ने कहा था-''मैं ऊपर जा रही हूं, वहां से सेल्फी खींचनी है। मौसम भी अच्छा है।" लेकिन कुछ देर बाद वो  छत की बाउंड्री पर खड़ी देखी गई। नीचे खड़े स्टूडेंट्स ने चिल्ला-चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी।

5. थाना जानी एसओ राजेश कांबोज के मुताबिक वानिया लिसाड़ी गेट रसीद नगर के रहने वाले असद शमी की बेटी थी। घटना से कुछ देर पहले वह मेडिकल लाइब्रेरी में बैठी थी। बाद में वह लाइब्रेरी की चौथी मंजिल पर चली गई और अचानक से नीचे कूद गई। कैम्पस में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं ने वानिया को लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदते हुए देखा। इसका वीडियो भी किसी ने बनाया लिया था।

6. डॉक्टरों के अनुसार, 60 फीट की ऊंचाई से गिरने से वानिया के दिमाग में काफी क्लोटिंग हो गई थी। रीढ़ की हड्डी में दो फ्रैक्चर थे। इसके अलावा हाथ पैर में भी फ्रैक्चर हुए थे। 

7. वानिया सुसाइड केस में पुलिस पहले ही उसके सहपाठी सिद्धांत कुमार पंवार को गिरफ्तार कर चुकी है। सिद्धांत उसे परेशान करता था। कहा जा रहा है कि एक बार सिद्धांत ने वानिया को थप्पड़ भी मार दिया था। शायद इससे ही आहत होकर उसने यह कदम उठाया। 

8. पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए विश्वविद्यालय से सीसीटीवी फुटेज लिए थे। इसमें आरोपी द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने और थप्पड़ मारने की घटना नजर आई थी।

9. जानी थाने के प्रभारी के अनुसार,छात्रा के पिता की शिकायत पर उसके ही बैच के छात्र सिद्धांत कुमार पंवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।

10. गिरने से बुरी तरह घायल वानिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टर पहले ही यह क्लियर कर चुके थे कि वो शायद ही बचे। इस घटना के बाद से कॉलेज में मातम सा छाया हुआ है।

pic.twitter.com/mvJZB61Htp

यह भी पढ़ें
जब डॉक्टर ने योनि से निकाला 6 इंच लंबा U शेप का लोहे का तार, नर्स ने 'दोस्त' की लिखी स्क्रिप्ट पर की एक्टिंग
केरल पुलिस के वर्दीवाले गुंडे: फौजी और उसके भाई को लॉकअप में बुरी तरह पीटा, जख्म देखकर DGP के भी उड़े होश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी