
Meet Ayaan Sajad. कश्मीर का रहने वाला 11 साल का लड़का अयान सजाद ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा दी है। अयान की खूबसूरत आवाज में वह मिठास है, मानों कश्मीर की वादियों से छनकर कोई मीठी सी आवाज कानों में रस घोल रही है। यही वजह से अयान सजाद को इंटरनेट की नई सनसनी कहा जा रहा है। अयान की आवाज में गाया गया कश्मीर गाना देखते ही देखते इतना वायरल हो गया कि कुछ ही में कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने का यह ट्रैक अभी भी ट्रेंडिंग में है।
कैसे हुई शुरूआत
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले अयान का कहना है कि मेरा गाना दुनियाभर में फैले कश्मीरी युवाओं के लिए है कि वे अपने दिल की आवाज को सुनें। अयान का कहना है कि मैंने अपना सफर फंक्शन, शादियों में गाने से शुरू किया। साथ ही कई गीत संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ताकि एक्सपोजर मिल सके। मेरी यह जर्नी शादी के एक कार्यक्रम से शुरू हुई, जहां मुझसे कश्मीरी गाने की फरमाइश की गई थी। मैंने लोकल रेडियो जॉकी उमर से मुलाकात की, जिन्होंने मुझे स्टेज पर परफार्म करने का मौका दिया। यहीं से असली शुरूआत भी हुई।
परिवार ने किया फुल सपोर्ट
अयान का कहना है कि मेरे परिवार ने पहले ही दिन से मेरा पूरा सपोर्ट किया। मेरे पापा ने कहा कि सिंगिंग में ही अपना करियर बनाओ। लेकिन मैं पढ़ाई और सिंगिम में बैलेंस बनाकर चलना चाहता था। इंटरनेट पर वायरल गाना बेदर्द ददी चने गीत को आरजे उमर ने ही कंपोज किया है, जिसे अयान ने अपनी आवाज दी है। इसमें सूफी थीम के साथ पॉप और रैप का मिक्सचर है, जिससे यह गाना और भी लाजवाब बन गया है। अयान अब बॉलीवुड में एंट्री करना चाहते हैं ताकि कश्मीर को गर्व हो सके।
यह भी पढ़ें
DOCTOR G BOX OFFICE DAY 1: अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्मों पर भारी आयुष्मान खुराना की फिल्म