
शिलांग. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से पूरे देश में हाहाकार मचा है। इसी बीच मेघालय में लोगों को कुछ राहत मिली है। यहां के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी का ऐलान किया है। अब राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा तक की कमी हुई है।
कितनी होंगी नई कीमतें
सीएम ऑफिस से जारी किए गए बयान के मुताबिक, पेट्रोल में 5.4 रुपए और डीजल में 5.1 रुपए की कमी की गई है। 16 फरवरी की आधी रात से पेट्रोल 85 रुपए 86 पैसे प्रति लीटर की दर से बिकेगा। वहीं, डीजल 79 रुपए 13 पैसे प्रति लीटर उपलब्ध होगा। इससे पहले मेघालय के शिलांग में पेट्रोल 91 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर था।
असम में भी सस्ता हुआ ईंधन
इससे पहले असम की सरकार ने भी आम लोगों को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया था। सरकार ने 12 फरवरी को पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर वापस ले लिया। इससे राज्य में पेट्रोल और डीजल 5 रुपए तक सस्ता हो गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.