मेघालय हनीमून मिस्ट्री: राजा रघुवंशी की लाश मिली, पत्नी सोनम लापता, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने की अमित शाह से बात

Published : Jun 07, 2025, 11:11 PM IST
Indore couple missing Meghalaya

सार

Meghalaya Honeymoon Couple Missing: हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे मध्यप्रदेश के दंपति में से राजा रघुवंशी की लाश Wei Sawdong जलप्रपात के पास मिली है। सोनम अब भी लापता हैं। जानें पूरा ट्रैवल टाइमलाइन और पुलिस जांच की स्थिति।

Meghalaya Honeymoon Couple Missing: हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी (27) और उनकी पत्नी सोनम (25) के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार, 2 जून को पुलिस ड्रोन की मदद से Wei Sawdong जलप्रपात के नीचे एक गहरे खड्ड में राजा रघुवंशी की लाश मिली, जबकि उनकी पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं है।

उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सोनम रघुवंशी को ढूंढ़ने में मदद के लिए गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। डॉ.मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट किया कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। श्रीमती सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

23 मई से लापता है दंपत्ति

पुलिस के अनुसार, दंपति 23 मई को लापता हुआ था। मेघालय पुलिस ने उनकी यात्रा से जुड़ा पूरा ट्रैवल ट्रैक और CCTV फुटेज जारी किया है ताकि गुमशुदगी की कड़ी को समझा जा सके।

पूरा घटनाक्रम: दिन-दिन की ट्रैवल टाइमलाइन

  • 21 मई, शाम 6 बजे – शिलॉन्ग: दंपति Balaji Guest House पहुंचे और चेक-इन किया।
  • 22 मई, सुबह – शिलॉन्ग: Keating Road से एक स्कूटी किराए पर ली और चेरापूंजी (Sohra) की ओर निकल पड़े।
  • 22 मई, शाम – मावलाखियात गांव (East Khasi Hills): स्कूटी पार्किंग में खड़ी की और एक लोकल गाइड के साथ Nongriat गांव स्थित Shipara Homestay पहुंचे।
  • 23 मई, सुबह – Nongriat से वापसी: बिना गाइड के वापसी की, इसके बाद से दोनों लापता हैं।
  • 24 मई – सोहररिम गांव: गांव वालों को एक छूटी हुई स्कूटी मिली। पुलिस को सूचना दी गई।
  • 25 मई – स्कूटी की पहचान: स्कूटी के मालिक ने बताया कि इसे इंदौर के जोड़े ने किराए पर लिया था।
  • 26 मई से सर्च ऑपरेशन शुरू: जंगल, खड्ड और ट्रेल पथों में सर्च किया गया।
  • 2 जून – Wei Sawdong जलप्रपात- राजा रघुवंशी का शव मिला

पति का शव मिला, पत्नी सोनम अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ड्रोन ने एक शव को गहरे खड्ड में देखा। पोस्टमार्टम और परिवार की पुष्टि के बाद शव की पहचान राजा रघुवंशी के रूप में हुई। गाइड ने पुलिस को बताया कि लौटते समय दंपति ने कहा था कि वे खुद रास्ता ढूंढ़ लेंगे। पुलिस को शक है कि घने जंगल और फिसलन भरे इलाकों में दुर्घटना हुई होगी। पुलिस अब CCTV फुटेज, ड्रोन फुटेज और लोकल गाइड्स से इनपुट के आधार पर सोनम की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने कहा: राजा की लाश गहरे खड्ड से मिली है। प्राथमिक जांच में दुर्घटना की आशंका है। सोनम की तलाश के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें