पीएम मोदी से मीटिंग से पहले महबूबा मुफ्ती की आज बैठक, पार्टी नेताओं के साथ लेंगी बड़ा फैसला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के नेताओं के साथ सर्वदलीय मीटिंग करेंगे। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2021 4:36 AM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम मोदी की 24 जून को मीटिंग है। इसमें महबूबा मुफ्ती शामिल होंगे या नहीं, इसपर फैसले के लिए रविवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक है। महबूबा ने कहा, पीएम के साथ मीटिंग को लेकर अभी कोई एजेंडा साफ नहीं है। मैंने अपनी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी से इस पर चर्चा के लिए बुलाया है। 

पीएम के साथ अमित शाह भी रह सकते हैं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के नेताओं के साथ सर्वदलीय मीटिंग करेंगे। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। 

370 हटने के बाद पहली सर्वदलीय बैठक

इस बैठक में राज्य में विधानसभा चुनाव से संबंधित चर्चा हो सकती है। धारा 370 हटने के बाद राज्य में यह इस संबंध में यह पहली सर्वदलीय बैठक है। बैठक में 14 राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है। इस में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर भी बात हो सकती है।

शुक्रवार को अमित शाह ने की थी मीटिंग

धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है। इस सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वहां के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी। गृह मंत्रालय में हुई इस मीटिंग में एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद थे। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मंत्रालय में ही मुलाकात की थी। 

Share this article
click me!