महबूबा बोलीं- मोदी पर विश्वास करने का पछतावा, 370 वापस होने तक ना तिरंगा उठाऊंगी, ना चुनाव लड़ूंगी

शुक्रवार को बिहार में पीएम ने लगातार तीसरी रैली की जिसमें पीएम ने आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया। इसी को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एनडीए पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है इसलिए आज उन्हें बिहार की रैलियों और जनसभाओं में जम्मू-कश्मीर को याद करना पड़ रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 10:39 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 06:41 PM IST

पटना/श्रीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए के अभियान को गति दे दी है। इसी को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार में लगातार तीसरी रैली की। पहली रैली सासाराम में शुरू हुई। इसके बाद गया और भागलपुर जिले में भी मोदी ने एनडीए की विशाल रैली की। इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एनडीए पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है इसलिए आज उन्हें बिहार की रैलियों और जनसभाओं में जम्मू-कश्मीर को याद करना पड़ रहा है।

कश्मीर से धारा 370 वापस लेने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। महबूबा ने कहा, कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी होने तक वे तिरंगा नहीं उठाएंगी और न ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, तिरंगे से हमारा रिश्ता इस झंडे (कश्मीर के झंडे) से अलग नहीं है। जब कश्मीर का झंडा हमारे हाथ में आ जाएगा, तभी हम तिरंगे को उठाएंगे।

Latest Videos

मोदी पर भरोसा करने का पछतावा
भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, उन्हें पीएम मोदी पर विश्वास करने का पछतावा है। वे ऐसी पार्टी से हैं, जिसका अटल बिहारी वाजपेयी भी हिस्सा थे। 

बिहार की जनता का अपमान कर रहा विपक्ष - पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार की एक सभा के दौरान कहा कि 'एनडीए सरकार ने धारा 370 को हटा दिया। इन लोगों का कहना है कि सत्ता में आने पर वे इसे वापस लाएंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने बिहार में वोट मांगने की हिम्मत की। क्या यह बिहार का अपमान नहीं है?' पीएम मोदी ने कहा कि जो राज्य अपने बेटों और बेटियों को देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर भेजता है, क्या यह उनका अपमान नहीं है। पीएम के इसी बयान पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एनडीए सरकार देश में हर मोर्चे पर विफल रही है । जब इन्हें विकास नहीं दिखता तो ये कश्मीर की बातें करने लगते हैं।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या बोलीं महबूबा?

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए महबूबा ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत की स्थिति बांग्लादेश से भी खराब है। उन्होंने कहा कि चाहे बेरोजगारी की बात हो या विकास की, ये सरकार सबमें नाकाम रही है। अब एनडीए के पास बिहार में वोट मांगने के लिए कुछ भी नहीं है। महबूबा ने कहा कि ये बिहार में हुए विकास कार्यो को नहीं बता सकते क्योंकि इन्होंने वहां कुछ विकास नहीं किया। ये रैलियों में सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं इसलिए आर्टिकल 370 और कोरोना वैक्सीन की बातें बिहार चुनाव में कर रहे हैं।

चीन पर क्या बोलीं महबूबा?

चीन पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह एक सच्चाई है कि चीन ने हमारी जमीन के 1000 वर्ग किमी हिस्से पर कब्जा कर रखा है। मुझे लगता है कि हम किसी तरह लगभग 40 किमी वापस जाने में कामयाब रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts