
जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कश्मीर (Kashmir) में गांधी वाले भारत की बात कही है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र कश्मीर रखना चाहता है तो अनुच्छेद 370 बहाल करे और कश्मीर मुद्दे का हल करे। यहां के लोग अपनी पहचान एवं सम्मान वापस चाहते हैं वह भी ब्याज के साथ। उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग गोडसे के भारत के साथ नहीं रह सकते। हम महात्मा गांधी का भारत चाहते हैं।
महबूबा ने ये बात बनिहाल में एक जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने 'हमारी किस्मत का फैसला महात्मा गांधी के भारत के साथ किया था, जिसने हमें अनुच्छेद 370 दिया, हमारा अपना संविधान और ध्वज दिया। हम गोडसे (Nathuram Godse)के साथ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि वे हमारी हर चीज छीन लेंगे तो हम भी अपना फैसला वापस ले लेंगे। उन्हें सोचना होगा कि यदि वे अपने साथ जम्मू कश्मीर को रखना चाहते हैं तो उन्हें अनुच्छेद 370 बहाल करना होगा और कश्मीर मुद्दे का हल करना होगा।
अमेरिका को भी अफगानिस्तान से लौटना पड़ा
महबूबा ने कहा - किसी भी शक्तिशाली राष्ट्र ने बंदूक के दम पर लोगों पर शासन नहीं किया है। आप कश्मीर को लाठी या बंदूक के दम पर नहीं रख सकते। महाशक्ति अमेरिका अपनी ताकत के बल पर अफगानिस्तान में शासन करने में नाकाम रहा। आखिरकार उसे वहां से जाना पड़ा।
चीन ने हथिया ली हमारी जमीन
महबूबा ने कहा कि जब मैं जम्मू कश्मीर में शांति और कश्मीर मुद्दे के हल के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से वार्ता करने की मांग करती हूं। वे मुझे देशद्रोही और राष्ट्र विरोधी करार देते हैं। आज वे लोग तालिबान और चीन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं, जिसने लद्दाख (ladakh) में हमारी जमीन हथिया ली है और अरुणाचल प्रदेश में एक गांव भी बसा दिया है।
यह भी पढ़ें
UP News: 29 नवम्बर से तीन दिनों तक बंद हो सकता है काशी विश्वनाथ मंदिर, शासन के निर्णय के बाद होगी घोषणा
Cruise Drugs case : मुनमुन धामेचा अब मुंबई की बजाय NCB के दिल्ली दफ्तर में लगाएंगी हाजिरी, HC से मिली अनुमति
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.