मेहुल चौकसी ने कहा- मैंने इलाज के लिए देश छोड़ा, भारतीय अधिकारी पूछताछ के लिए डोमनिका आ सकते हैं

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला का आरोपी मेहुल चौकसी इस समय डोमनिका जेल में बंद है। उसने भारतीय अफसरों के सामने ऑफर रखा है। चौकसी ने कहा, भारतीय अफसर मुझसे पूछताछ के लिए डोमनिका आ सकते हैं। इतना ही नहीं उसने दावा किया है कि वह सिर्फ इलाज के लिए भारत छोड़कर आया था। 

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला का आरोपी मेहुल चौकसी इस समय डोमनिका जेल में बंद है। उसने भारतीय अफसरों के सामने ऑफर रखा है। चौकसी ने कहा, भारतीय अफसर मुझसे पूछताछ के लिए डोमनिका आ सकते हैं। इतना ही नहीं उसने दावा किया है कि वह सिर्फ इलाज के लिए भारत छोड़कर आया था। 

चौकसी ने डोमनिका हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इसमें उसने यह पेशकश की है। इतना ही नहीं चौकसी ने कहा है कि वह कानून का पालन करने वाला नागरिक है।

Latest Videos

मैंने किसी एजेंसी से बचने की कोशिश नहीं की 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौकसी ने हलफनामे में कहा है कि भारतीय अफसर उसके खिलाफ जांच को लेकर कोई भी सवाल कर सकते हैं। मैंने उन्हें यहां आकर पूछताछ करने के लिए ऑफर देता हूं। चौकसी ने कहा, मैंने भारत में किसी भी एजेंसी से बचने की कोशिश नहीं की। उसने कहा, जब मैं अमेरिका इलाज के लिए जा रहा था, तब तक मेरे खिलाफ किसी भी जांच एजेंसी ने वारंट जारी नहीं किया था। 

चौकसी ने और क्या कहा?
- उसने कहा, मेरा डोमनिका में कोर्ट की कार्रवाई से बचने का कोई इरादा नहीं है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के चलते मैं भाग नहीं सकता। हालांकि, रेड कॉर्नर नोटिस कोई इंटरनेशनल वारंट नहीं होता, यह सिर्फ सरेंडर के लिए अपील होती है। 
- मेहुल ने कहा, इंटरपोल भारत की मांग पर मुझे खोजने के लिए अपील कर रहा है। साथ ही भारत में मुझे प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह रहा है। डोमनिका में यह शुरू हो चुकी है। मेरा इरादा देश छोड़ने का नहीं है। 
- चौकसी ने कहा- मेरी उम्र 62 साल है। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं। मैं डायबिटिक हूं, दिमाग में क्लॉट है, दिल की समस्या और दूसरी परेशानियां भी हैं। मुझे डर है कि अगर मैं पुलिस कस्टडी में रहा तो मेरी सेहत और ज्यादा गिर जाएगी। इसलिए मुझे बेल दी जाए। 
- मेहुल ने कहा, मैं कोर्ट की अनुमति से एंटीगुआ जाना चाहता हूं। एंटीगुआ और बारबूडा में मेरे दो केस पेंडिंग हैं। ये केस मैंने दायर किए हैं। ये केस भारत प्रत्यर्पण को लेकर हैं। मैं एंटीगुआ कोर्ट की हर पेशी में मौजूद रहा हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। 
- अगर कोर्ट कहती है तो मैं बेल की अच्छी खासी कैश रकम दे सकता हूं। मैं अपने खिलाफ डोमनिका में गलत तरीके से एंट्री का मामला खत्म होने तक यहीं रहूंगा, भागूंगा नहीं।  
 
डोमनिका में गिरफ्तार हुआ मेहुल
मेहुल 2018 में भारत से एंटीगुआ भाग गया था। उसके पास वहां की नागरिकता है। लेकिन 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया। इसके बाद वह डोमनिका में पकड़ा गया। इस मामले में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन लगातार मेहुल को भारत सौंपने की मांग कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब