कौन है लखबीर सिंह लांडा? जिसे MHA ने घोषित किया आतंकवादी, जानें कब से कनाडा में छिपा

Published : Dec 30, 2023, 09:45 AM IST
lakhbir

सार

कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। यह खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है। 

Lakhbir Singh Landa. भारतीय गृह मंत्रालय ने कनाडाई नागरिक और गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा आतंकवादी घोषित कर दिया है। लखबीर सिंह खालिस्तानी ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है। बताया गया है कि यह 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया हेडक्वार्टर पर रॉकेट हमले में भी शामिल था। इसके अलावा भी वह कई तरह की आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। इसकी वजह से भारत ने इसे अब आतंकवादी घोषित कर दिया है।

2017 में भागा कनाडा

लखबीर सिंह लांडा पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है और वह 2017 में भारत छोड़कर कनाडा में शिफ्ट हो गया था। वह गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में आया और फिर बीकेआई का मेंबर बन गया। जानकारी के लिए बता दें कि रिंदा पाकिस्तान में रहकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोपी है।

कौन है लखबीर सिंह लांडा

भारतीय गृह मंत्रालय ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें बताया गया है कि लखबीर सिंह कनाडा के एडमोंटन अल्बर्टा में रहता है। वह 2021 के रॉकेट हमले में वांक्षित था। पंजाब पुलिस खुफिया हेडक्वार्टर पर सीमा पार से अलग-अलग माड्यूलों, हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति में भी इसका नाम सामने आया था। यह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है लेकिन 6 साल से कनाडा में छिपा है।

पंजाब पुलिस ने की थी छापेमारी

इसी साल सितंबर में पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थिति आतंकी संगठन से जुड़े 48 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई एक व्यापारी पर हमला करने के बाद की गई थी। व्यापारी ने दावा किया था कि लांडा ने फोन करके 15 लाख रुपए की डिमांड की थी। पंजाब पुलिस की छापेमारी के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। भारत लगातार खालिस्तानी कट्टरपंथियों पर कार्रवाई कर रहा है। गृह मंत्रालय ने लखबीर को आतंकी घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें

PM Modi Ayodhya Visit Live: देखें अयोध्या में कैसी है पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी