मौसम अपडेट: उत्तर भारत में घना कोहरा-शीतलहर, एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए थमे, कई उड़ानें डायवर्ट

Published : Dec 30, 2023, 08:50 AM IST
weather

सार

ठंड और कोहरे के प्रकोप ने उत्तर भारत के कई राज्यों को हिला दिया है। यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और एक्सप्रेस ट्रेनें भी 20 घंटे की देरी से चल रही हैं। दिल्ली सहित कुछ एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट डायवर्ट की जा रही है। 

Weather Updates. उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि सड़कों पर गाड़ियों रेंगती नजर आ रही हैं। वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी एक्सप्रेस ट्रेनें भी 20-20 घंटे की देरी से चल रही हैं। फ्लाइट्स का हाल यह है कि पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही डायवर्जन का मैसेज मिल रहा है। शीतलहर की वजह से आम जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग अपने घरों में ही दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं।

नए साल में शीतलहर का कहर

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच उत्तर भारतीय राज्यों में शीतलहर चलेगी। यूपी के ज्यादातर जिलों में ठंड के बढ़ते प्रकोप की वजह से 1 से 8 तक के स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है जबकि बिहार के 13 जिलों में भयंकर कोहरा पड़ने का अलर्ट दिया गया है। देश के ज्यादातर राज्यों में अगले तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा और नए साल का स्वागत भी ठंड में ही किया जाएगा।

150 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित-फ्लाइट डायवर्ट

कोहरे का कहर ऐसा है कि देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत, हमसफर भी हांफ रही हैं और 20-20 घंटे की देरी से चल रही हैं। देश भर में करीब 150 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेनें तो ऐसी हैं जो 10 से 20 घंटे की देरी से चल रही हैं। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन भी देरी चल रही है। भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली में विजिबिलीटी काफी कम है और दर्जनों फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट आई है और कोहरे का कहर बढ़ गया है।

पहाड़ी राज्यों का हाल भी बिगड़ा

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी भयंकर ठंड पड़ रही है। श्रीनगर का तापमान तो 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है और गुलमर्ग की ठंडक 2.5 डिग्री रही। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और ठंड का असर कम नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

PM Modi Ayodhya Visit Live: 15 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाएंगे पीएम मोदी

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर