एयरपोर्ट से लेकर 6 नई वंदे भारत तक... Rs 15,000 Cr के इन प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे पीएम मोदी

राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 15 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 30 दिसंबर को इन प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे।

 

Ayodhya Ram Mandir. अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे करीब 15,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हाइवे और रेलवे लाइन की डबलिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सड़कों का भी उद्घाटन किया जाएगा।

सीएम और डिप्टी सीएम तैयारियों में जुटे

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लिया है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी अयोध्या पहुंचे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अयोध्या में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए अयोध्या जंक्शन को नया रूप दिया गया है और इसका नाम अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है। इस रेलवे स्टेशन को रेनोवेट करने में करीब 240 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यहां पर अब लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, चाइल्ड केयर रूम आदि की सुविधाएं तैयार की गई हैं। साथ ही इसे ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग का सर्टिफिकेट दिया है।

 

 

पीएम मोदी अयोध्या को देंगे यह सौगात

अयोध्या विजिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दरभंगा-अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन मालदा टाउन से विश्वेसरैया टर्मिनस बेंगलुरू के बीच चलाई जाएगी। वहीं, 6 नई वंदेभारत भारत ट्रेनें भी चलेंगी। वंदे भारत ट्रेनों का रूट दरभंगा से आनंद विहार, माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, कोयबंटूर-बेंगलुरू कैंट, मैंगलोर से मडगांव और जालना से मुंबई के बीच चलाई जाएंगी।

अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट

पीएम मोदी के विजिट के दौरान नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया जाना है। इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरपोर्ट का नाम महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। इसके अलावा नया घाट और लक्ष्मण घाट पर टूरिस्ट फैसिलिटी भी बढ़ाई जाएगी। राम की पैड़ी, राजघाट और राजघाट के राम मंदिर तक की सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। अयोध्या में ग्रीन टाउनशिप के तहत वशिष्ठ कुंज रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन होगा। वहीं, कई सड़कों और हाईवे प्रोजेक्ट को भी पीएम हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें

Good News: राम मंदिर उद्घाटन के बाद होगी लक्ष्मी की बरसात, CAIT का दावा- ‘50 हजार करोड़ रुपए का होगा बिजनेस’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी