सोशल मीडिया पर पति ने देखी पत्नी की दूसरे पति के साथ तस्वीरें, जानें फिर क्या हुआ

Published : Dec 29, 2023, 10:11 PM IST
bride

सार

सोशल मीडिया पर केवल एंटरटेनमेंट वीडियो ही नहीं देखने को मिलते बल्कि जिंदगी के ऐसे सच भी दिख जाते हैं जिसके बाद इंसान के होश उड़ जाते हैं। कर्नाटक के व्यक्ति के साथ भी ऐसा हुआ जब उसे धोखा देकर भागने वाली पत्नी दूसरे पति के साथ इंस्टाग्राम पर नजर आई।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की एक फिल्म 'डॉली का डोली' शायद आपको याद हो। फिल्म में अभिनेत्री कई युवकों से शादी रचाने के साथ रुपये-गहने लेकर लापता हो जाती है। कर्नाटक के दावणगेरे इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 

कर्नाटक के युवक ने शातिर पत्नी को पकड़ा
कर्नाटक के दावणगेरे जिले स्‍नेहा उर्फ निर्मला नाम की शातिर महिला ने कथित तौर पर एक नहीं चार-चार शादियां रचाईं हैं और सभी पतियों को धोखा देकर फरार हो गई है। मामले का खुलासा यूं हुआ कि उसके पहले पति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी भागी हुई पत्नी की तस्वीर उसके नए पति के साथ देख ली। 

डेढ़ साल से लापता थी पत्नी
प्रशांत नाम के युवक को पता चला कि उसकी पत्नी जो कई डेढ़ साल से लापता थी वह किसी और से शादी रचा कर रह रही है। सोशल मीडिया पर उसने पत्नी की नई शादी की तस्वीरें और पोस्ट भी देखे। यह सब देख पति भी हैरान रह गया। उसने पाया कि किसी बेंगलुरु के रघु नाम के व्यक्ति के साथ पत्नी ने शादी रचा ली है। प्रशांत ने 21 दिसंबर को कर्नाटक के दावणगेरे स्थित केटीजे नगर पुलिस स्टेशन में पत्‍नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

चार शादियां कर चुकी है आरोपी महिला
प्रशांत ने बताया कि गर्भवती होने की बात कहकर पत्नी मायके गई और वहां अबॉर्शन कराकर फरार हो गई।   प्रशांत ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी एक-दो नहीं चार-चार शादियां कर रखी थीं। वह युवकों को फंसाकर उनके पैसे लूटकर भाग जाती है।

PREV

Recommended Stories

गोवा के बाद अब इस शहर के नाइटक्ल्ब में अचानक लगी आग-जानिए क्या, कब और कैसे हुआ?
26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा