गोवा में मिग -29 K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के लिए तैनात मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है।
नई दिल्ली. गोवा में मिग -29 K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के लिए तैनात मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, मिग -29 K ट्रेनर विमान में इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित हैं, वक्त रहते वे बाहर निकल गए।
हादसे का वीडियो सामने आया : ऐसे उड़े विमान के परखच्चे
INS विक्रमादित्य पर तैनाती होनी है
2013 से भारतीय नौसेना का विमान है। मिग 29 K ब्लैक पेंथर रूसी विमान है।