Target Killing : कश्मीर घाटी में एक और कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या, आतंकवादियों ने सिर में मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी पंडित महिला टीचर(Migrant Kashmiri Pandit teacher shot dead) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सांबा निवासी राज कुमार की पत्नी रजनी के रूप में पहचानी गई महिला को जिला अस्पताल कुलगाम में पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया।

Amitabh Budholiya | Published : May 31, 2022 5:52 AM IST / Updated: Jun 01 2022, 08:19 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी पंडित महिला टीचर(Migrant Kashmiri Pandit teacher shot dead) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सांबा निवासी राज कुमार की पत्नी रजनी के रूप में पहचानी गई महिला को जिला अस्पताल कुलगाम में पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। आतंकवादियों ने रजनी बाला के सिर में गोली मारी। वह पिछले 5 वर्षों से यहां टीचर थीं। वे दक्षिण कश्मीर के कुलगाम शहर में रहती थीं, जबकि गोपालपोरा के अंदरूनी इलाकों में पढ़ाने के लिए हर रोज यात्रा करती थी। स्कूल उनके घर से करीब 10 किमी दूर है। यहां हिंदू हमेशा निशाने पर हैं।

Latest Videos

टार्गेट किलिंग कर रहे आतंकवादी
सुरक्षाबलों की सख्त सर्चिंग के चलते आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग कर रहे हैं। कुछ दिनों में यह तीसरा चर्चित मामला है। हाल में एक टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट(Amreena Bhat) की हत्या कर दी गई थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में  हुई मुठभेड़ में भट के दोनों हत्यारों को मार गिराया था। कश्मीर जोन पुलिस के IGP ने tweet करके बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक निवासी बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकरीपोरा पुलवामा के रूप में हुई थी। उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर अमरीना को मारा था। इससे पहले आतंकवादियों ने बडगाम (Budgam) जिले में कश्मीरी पंडित राहुल भट (Rahul Bhat) की हत्या कर दी थी। राहुल भट कीचदूरा गांव (Chadoora Village) में तहसीलदार के कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

26/11 के मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड हाफिज के नेतृत्व में चल रहे ट्रेनिंग कैंप
पिछले दिनों एनालिटिकल सपोर्ट एंड सेंक्शन मॉनिटरिंग टीम की 13वीं रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य देश का हवाला देते हुए खुलासा किया गया कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) नंगरहार में आठ ट्रेनिंग कैम्प चला रहा है। यह इलाका तालिबान के अधीन है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति इस रिपोर्ट को सुरक्षा परिषद के सदस्यों के ध्यान में ला चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मसूद अजहर के नेतृत्व वाला देवबंदी समूह जैश-ए-मोहम्मद वैचारिक रूप से तालिबान के करीब है।

pic.twitter.com/rtgu4w1Gy0

 pic.twitter.com/R1Ssxu80Rl

pic.twitter.com/0b4ALPHLpQ

यह भी पढ़ें
पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे सहित जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर
TV कलाकार अमरीना भट्ट के किलर 24 घंटे में ढेर, 3 दिन में जैश के 3 और लश्कर के 7 आतंकवादियों का एनकाउंटर
बारामूला में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का एनकाउंटर, एक जवान शहीद, राहुल भट्ट की हत्या के बाद सख्त Action

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले