
मुंबई. सचिन वझे की जगह मिलिंद काटे को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) का चीफ बनाया गया है। इससे पहले मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की जगह हेमंत नागराले को नियुक्त किया गया था। एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के बाद इन दोनों पदों पर बैठे अधिकारियों को लेकर विवाद के बाद पोस्ट खाली थीं।
इंस्पेक्टर योगेश चव्हाण को एंटी एक्सटॉर्शन सेल की जिम्मेदारी
इंस्पेक्टर मिलिंद काटे को सीआईयू की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि इंस्पेक्टर योगेश चव्हाण को एंटी एक्सटॉर्शन सेल को संभालने का काम सौंपा गया है। सचिन वेज 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी एसयूवी के संबंध में 3 अप्रैल तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं।
25 फरवरी को मिली थीं स्कॉर्पियों में जिलेटिन की छड़ें
पुलिस को 25 फरवरी को स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़े और धमकी भरा नोट मिला था। बाद में 5 मार्च को गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन को मृत पाया गया। ठाणे स्थित व्यवसायी का शव मुंब्रा शहर के पास ठाणे क्रीक में दलदल से निकाला गया था।
दोनों मामलों को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) से एनआईए को दे दिया गया। यह संदेह था कि वाझे सहित कुछ पुलिसवाले केस में खुद ही आरोपी हैं। अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस ने 23 मार्च को 65 अधिकारियों और 21 पुलिस को अपराध शाखा यूनिट्स से विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया।
मनसुख हिरेन केस में सचिन वझे आरोपी
एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही NIA ने कोर्ट को बताया कि सचिन वझे और विनायक शिंदे उस मीटिंग में शामिल थे, जिसमें ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या की योजना बनाई गई थी। NIA ने यह भी कहा कि सचिन वझे ने एक साजिशकर्ता से बात करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।
स्पेशल कोर्ट के जज पीआर सिट्रे ने विनायक शिंदे और एक अन्य आरोपी नरेश गोर की हिरासत में 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। दोनों को पिछले हफ्ते NIA ने हिरासत में लिया था और मंगलवार को उनकी रिमांड खत्म होने पर कोर्ट के सामने पेश किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.