PM Modi का सफल विदेशी दौरा: केद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पूरे विश्व में बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा'

Published : May 24, 2023, 10:23 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 10:25 PM IST
rajeev chandrasekhar

सार

केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for IT rajeev chandrasekhar) ने कहा है कि पीएम मोदी की अगुवाई में पूरी दुनिया में भारत की छवि और मजबूत हुई है, प्रतिष्ठा बढ़ी है। 

PM Modi Leadership. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दुनिया के देशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया के देशों में भारत और भारत के प्रधानमंत्री को आज जो सम्मान मिल रहा है वह अविस्मरणीय है।

बीजेपी मुख्यालय में राजीव चंद्रेशेखर की प्रेसवार्ता

भारत सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी को उनके विदेश दौरे के दौरान मिले सम्मान का जिक्र करते हुए राज्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को गाली-गलौज करना विपक्ष के नेताओं का सिंगल प्वाइंट एजेंडा बन गया है। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री आज रात अपने पांच दिनों के विदेश दौरे से वापस लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान जापान, पपुआ न्यूगिनी और आस्ट्रेलिया का दौरा किया जहां उन्होंने तीन महत्वपूर्ण वैश्विक सम्मेलनों में हिस्सा लिया।

विदेशी दौरे पर दिखती है भारत की प्रतिष्ठा

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इन पांचों दिनों में जापान, पपुआ न्यूगिनी और आस्ट्रेलिया के अखबारों के फ्रंट पेज पर प्रधानमंत्री की मीटिंग व उनके बारे में अन्य खबरें छाई हुई थीं। भाजपा नेता ने कहा दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री मोदी से ऑटोग्राफ मांगते हैं। पापुआ न्यूगिनी के प्रधानमंत्री स्वागत करने के बाद आदर भाव से प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूते हैं। आस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी को बॉस कहते हैं। सिडनी के उच्च सदन को तिरंगा रोशनी में नहालाया जाता है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया आकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हैं। 

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ये इतिहास की सामान्य घटनाएं नहीं हैं बल्कि ऐसे विरले क्षण हैं, जो प्रायः देखने को नहीं मिलते। राज्यमंत्री ने कहा कि यह सब इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ साल में बहुत काम किए हैं, जिससे विश्व पटल पर देश की छवि ऐसी बन गई है कि दुनिया के देश अब भारत को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं जिनकी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग्स 77 फीसदी है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: पीएम मोदी-एंथनी अल्बनीज मीटिंग, क्या रही प्रधानमंत्री के ऑस्ट्रेलिया दौरे की हाइलाइट्स?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video