Delhi Ordinance Row: मातोश्री दरबार में अरविंद केजरीवाल की हाजिरी, कहा- 'उद्धव ठाकरे ने किया है वादा...'

Published : May 24, 2023, 05:29 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 05:37 PM IST
kejriwal thakrey meeting

सार

दिल्ली ऑर्डिनेंस मामले (Delhi Ordinance Row) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी पार्टियों को अपने पाले में लामबंद करने की मुहिम में जुटे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुंबई पहुंचे और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।

Delhi Ordinance Row. केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच ट्रांसफर-पोस्टिंग के नए ऑर्डिनेंस के लेकर रस्साकसी चल रही है। केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस ऑर्डिनेंस को पास करने से रोका जा सके। इसी क्रम में केजरीवाल ने मुंबई पहुंचकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।

दिल्ली ऑर्डिनेंस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वादा किया है कि वे अध्यादेश के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारा साथ देंगे। इस मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से मुलाकात की और केजरीवाल ने कहा कि हम रिश्ते कमाने वाले लोग हैं। राजनीति अपनी जगह है लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि 8 साल की लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला किया लेकिन केंद्र सरकार ने 8 दिनों के भीतर अध्यादेश लाकर हमारे अधिकार छीनने की कोशिश की है।

शिवसेना सरकार गिराने को लेकर बीजेपी पर केजरीवाल

मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिवसेना की सरकार को ईडी और सीबीआई के माध्यम से गिराया गया। दिल्ली में भी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी ने काम किया। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसा आदमी देश चला रहा है, जो अहंकार से भरा है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल ने भी हमारा बजट सेशन नहीं होने दिया। केजरीवाल ने दावा किया कि 2024 के बाद यह सरकार सत्ता में दोबारा वापस नहीं लौटने वाली है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-देहरादून के बीच पहली वंदे भारत: PM Modi 25 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिखाएंगे हरी झंडी, CM धामी रहेंगे मौजूद

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला