दिल्ली-देहरादून के बीच पहली वंदे भारत: PM Modi 25 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिखाएंगे हरी झंडी, CM धामी रहेंगे मौजूद

Published : May 24, 2023, 04:46 PM IST
Vande Bharat Train Routes

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात देंगे। 25 मई 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

Vande Bharat Express. दिल्ली-देहरादून के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। पीएम मोदी 25 मई 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लग्जरी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उत्तराखंड के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। मुरादाबाद रेलवे डिविजन के सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर के अनुसार यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी। पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड समृद्ध राज्य है और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से निश्चित तौर पर स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली से देहरादून के बीच यह ट्रेन पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर होंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले बीते 18 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने पुरी और हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह अल्ट्रा मॉडर्न सेमी हाई स्पीड ट्रेन यात्रियों को मिलने वाली सभी तरह की सुविधाओं से लैस है।

जून तक सभी राज्यों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने जून तक देश के सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य तय किया है। रेल मंत्री ने कहा था कि जून तक वंदे भारत का टार्गेट पूरा होने के बाद देश में वंदे मेट्रो का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 100 किलोमीटर के शहरों के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 100 किलोमीटर की रोजाना यात्रा करने और नौकरी करने वाले पैसेंजर्स को फायदा पहुंचाएगी। वंदे भारत ट्रेनों की खासियत यह है कि यह तेज गति से चलने के साथ ही यात्रियों को सूकून भरी यात्रा का आनंद देता है।

यह भी पढ़ें

PM Modi Australia Visit: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती बढ़ाने वाला दौरा, जानें क्या बड़ी बातें हुईं

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला