सार
प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा ऑस्ट्रेलिया दौरा दोनों देशों के बीच की दोस्ती को बढ़ाने वाला रहा। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट करके अपने दौरे को शानदार बताया है।
PM Modi Australia Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम ने इस दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है। दौरे के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया पहुंचने और कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद शानदार रहा और दोनों देशों के बीच की दोस्ती और भी गहरी हुई है। भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को वनडे विश्वकप देखने के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी दोस्ती अब टी20 मोड में आ गई है। पीएम ने कहा कि सिडनी में ऐतिहासिक कम्युनिटी प्रोग्राम हो या फिर पीएम अल्बनीज से साथ द्विपक्षीय वार्ता, हर जगह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की दोस्ती मजबूत हुई है।
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ऐतिहासिक एडमिरल्टी हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां, एंथोनी अल्बनीज ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस का दौरा किया। पीएम मोदी की यात्रा से पहले सिडनी हार्बर और ओपेरा हाउस को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजाया गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीसने आज भारतीय ध्वज के रंगों के साथ सिडनी ओपेरा हाउस को रोशन करने का फैसला किया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई
प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के पॉपुलर न्यूजपेपर द ऑस्ट्रेलियन से बातचीत के दौरान कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते को नई ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं। इस संबंध में रक्षा और सुरक्षा का मुद्दा भी शामिल रहेगा ताकि इंडो-पैसिफिक रीजन को सुरक्षित, खुला बनाया जा सके। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की लोकतांत्रिक देश हैं। जहां की प्राचीन विरासत में लोकतंत्र रचा बसा है।
यह भी पढ़ें
ओपेरा हाउस पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत के लिए तिरंगे के रंग में रंगा सिडनी हार्बर