गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के लिए एडवाइजरी की जारी, जानिए कैसा होगा लाल किले का नजारा

Published : Jul 24, 2020, 11:10 AM ISTUpdated : Jul 24, 2020, 11:45 AM IST
गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के लिए एडवाइजरी की जारी, जानिए कैसा होगा लाल किले का नजारा

सार

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें पब्लिक गैदरिंग से बचने और तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें पब्लिक गैदरिंग से बचने और तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जब लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे तो काफी कम मेहमान नजर आएंगे। 

गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा, हम हर साल स्वतंत्रता दिवस को शान, जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस बार भी राष्ट्रीय त्योहार के महत्व को देखते हुए उचित तरीके से मनाया जाएगा।

इन नियमों का करना होगा पालन
एडवाइजरी के मुताबिक, कोरोना वायरस को देखते हुए, आयोजन करते वक्त हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, उचित सैनिटाइजेशन, पब्लिक गैदरिंग को रोकने जैसे नियमों का पालन करना है। साथ ही हमें होम मिनिस्ट्री और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का भी पालन करना है। 

इसलिए हमें इस तरह से कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए, पब्लिक गैदरिंग से बचा जा सके और तकनीकी का इस्तेमाल कर उचित तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा सके। 

लाल किले पर होगा इन कार्यक्रमों का आयोजन

- लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुरक्षाबल और दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद राष्ट्रगान होगा और 21 तोपों से सलामी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से देश को संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान होगा और ट्राइ कलर के गुब्बारे छोड़े जाएंगे। 

- राष्टॅपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन होगा।

- माना जा रहा है कि इस बार केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और कुछ मेहमानों को ही न्योता दिया जाएगा। इसके अलावा यहां स्कूली बच्चे भी नजर नहीं आएंगे। 

राज्य और जिला प्रशासन को रखना होगा इन बातों का ध्यान

राज्य स्तर
- राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में मुख्यमंत्री 9 बजे तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद राष्ट्रगान होगा। पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स, हम गार्ड और एनसीसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री का भाषण होगा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति।

- कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोगों को बुलाने पर रोक रहेगी। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा।
- कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, सैनिटाइजेशन वर्कर आदि को समारोह के लिए न्योता भेजा जाएगा। इसके अलावा कोरोना से ठीक हुए कुछ लोगों को भी बुलाया जा सकता है। 

जिला स्तर पर
राज्य की तरह ही 9 बजे जिला अधिकारी तिरंगा फहराएगा। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर, राष्ट्रगान होगा। इस दौरान जिला अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के महत्व और राष्ट्र की अखंडता के बारे में जानकारी देंगे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति। 
- कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोगों को बुलाने पर रोक रहेगी। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा।
- कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, सैनिटाइजेशन वर्कर आदि को समारोह के लिए न्योता भेजा जाएगा। इसके अलावा कोरोना से ठीक हुए कुछ लोगों को भी बुलाया जा सकता है। 

- सभी इकाइयों में तिरंगा फहराया जाएगा। 

आत्म निर्भर भारत अभियान पर रहेगा फोकस
गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि आत्म निर्भर भारत अभियान थीम पर फोकस किया जाए। इसके अलावा राज्यपालों, राज्यों और सरकारी कार्यालयों से सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने की सलाह दी गई है।

 

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Alert: बिना PUCC पेट्रोल बंद, ऑफिस आधे...आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा पूरी तरह बैन?
Wi-Fi, जिम और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस! बेंगलुरु में खुला देश का पहला Gen Z डाकघर