वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की गजब होड़: छत्तीसगढ़ में जारी कार्ड में भूपेश के अलावा सिंहदेव को भी बता दिया CM

Published : Jun 29, 2021, 12:44 PM ISTUpdated : Jun 29, 2021, 12:49 PM IST
वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की गजब होड़: छत्तीसगढ़ में जारी कार्ड में भूपेश के अलावा सिंहदेव को भी बता दिया CM

सार

वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की होड़ में कभी-कभी गजब हो जाता है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री बता दिया गया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक नहीं; 2-2 मुख्यमंत्री हैं! ऐसा हम नहीं कहते, बल्कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग खुद मानता है। वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की होड़ में राज्य कितनी जल्दबाजी कर रहे हैं, यह 'कोविड-19 टीकाकरण कार्ड' इसका उदाहरण है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कार्ड जारी किया है। इसमें भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री लिखा गया है। जबकि सिंहदेव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं। यह कार्ड 26 जून को जारी किया गया। हालांकि asianet हिंदी कार्ड की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

एक यूजर ने ट्वीट किया कार्ड
एक यूजर ने यह कार्ड ट्वीट किया है। यह कार्ड 39 वर्षीय किसी मनकी राम साहू का है। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है। वे सिमतरा के रहने वाले बताए जाते हैं। यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 pic.twitter.com/a5akQzJTgS

 

जबकि दोनों नेताओं में है 36 का आंकड़ा
भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में 36 का आंकड़ा है। सिंहदेव मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन बाजी भूपेश बघेल मार ले गए। हाल में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया है। इसमें उन्होंने सरकार की नीतियों को खराब बताया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए सरकारी अनुदान देने की तैयारियों को भी गलत बताया है। सिंहदेव का तर्क था कि क्या निजी अस्पताल वाले सरकार से अनुदान लेकर सुकमा जाएंगे और लोगों का इलाज करेंगे?

भूपेश बघेल मांग रहे जुलाई में 1 करोड़ डोज
इधर, भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने जुलाई में राज्य को कोविड वैक्सीन की कम से कम 1 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में बताया गया कि राज्य के पास वैक्सीन की 9,98,810 डोज़ उपलब्ध हैं, जो 3 दिनों तक चलेंगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली