वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की गजब होड़: छत्तीसगढ़ में जारी कार्ड में भूपेश के अलावा सिंहदेव को भी बता दिया CM

वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की होड़ में कभी-कभी गजब हो जाता है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री बता दिया गया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक नहीं; 2-2 मुख्यमंत्री हैं! ऐसा हम नहीं कहते, बल्कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग खुद मानता है। वैक्सीनेशन का श्रेय लेने की होड़ में राज्य कितनी जल्दबाजी कर रहे हैं, यह 'कोविड-19 टीकाकरण कार्ड' इसका उदाहरण है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कार्ड जारी किया है। इसमें भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री लिखा गया है। जबकि सिंहदेव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं। यह कार्ड 26 जून को जारी किया गया। हालांकि asianet हिंदी कार्ड की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

एक यूजर ने ट्वीट किया कार्ड
एक यूजर ने यह कार्ड ट्वीट किया है। यह कार्ड 39 वर्षीय किसी मनकी राम साहू का है। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है। वे सिमतरा के रहने वाले बताए जाते हैं। यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Latest Videos

 pic.twitter.com/a5akQzJTgS

 

जबकि दोनों नेताओं में है 36 का आंकड़ा
भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में 36 का आंकड़ा है। सिंहदेव मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन बाजी भूपेश बघेल मार ले गए। हाल में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया है। इसमें उन्होंने सरकार की नीतियों को खराब बताया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए सरकारी अनुदान देने की तैयारियों को भी गलत बताया है। सिंहदेव का तर्क था कि क्या निजी अस्पताल वाले सरकार से अनुदान लेकर सुकमा जाएंगे और लोगों का इलाज करेंगे?

भूपेश बघेल मांग रहे जुलाई में 1 करोड़ डोज
इधर, भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने जुलाई में राज्य को कोविड वैक्सीन की कम से कम 1 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में बताया गया कि राज्य के पास वैक्सीन की 9,98,810 डोज़ उपलब्ध हैं, जो 3 दिनों तक चलेंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'