
नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच प्रकृति भी अपनी रंग दिखा रही है। मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को रात 1.14 बजे चमफाई जिले में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। हालांकि, यहां किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले मंगलवार रात को भी यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
मंगलवार को भी आया था भूकंप
चमफाई में मंगलवार रात 11 बजकर 03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। इससे पहले सोमवार को भी चमफाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सोमवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। भूकंप का केंद्र चमफाई जिले में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे रहा।
नागालैंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
इसके अलावा नगालैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वोखा से उत्तर-उत्तर पश्चिम में 9 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप बुधवार देर रात 03:03 बजे आया। इससे पहले 21 जून को असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। मिजोरम के आइजोल जिले में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा था।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात तक हर जगह भूकंप के झटके आ चुके हैं। गुजरात में 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही। भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर रहा। वहीं, 14 जून को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.