बिहार के इस MLA पर हैं दर्जनों मर्डर केस, पुलिस पकड़ने पहुंची तो पीछे के दरवाजे से हुआ छूमंतर

Published : Aug 18, 2019, 08:40 AM ISTUpdated : Aug 18, 2019, 08:43 AM IST
बिहार के इस MLA पर हैं दर्जनों मर्डर केस, पुलिस पकड़ने पहुंची तो पीछे के दरवाजे से हुआ छूमंतर

सार

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मायूसी हाथ लगी। वह पुलिस को चकमा देकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। 

पटना. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मायूसी हाथ लगी। वह पुलिस को चकमा देकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने अनंत सिंह के सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। 

छोटन विधायक अनंत सिंह का करीबी बताया जाता है। छोटन बाढ़ के 295/90 मामले में फरार था। उसपर करीबन 22 हत्या के मामले में हैं। पुलिस ने एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी की नेतृत्व में कार्रावाई की अंजाम दिया। 

एके 47 समेत दो बम बरामद
विधायक अनंत सिंह के घर में जैसे तैसे दाखिल हुई पुलिस को छापेमारी में एक AK47 और दो बम भी मिले हैं। विधायक अनंत सिंह पर दर्जनों हत्या और हत्या के प्रयास के केस चल रहे हैं। 


ऑडियो हुआ था वायरल
पुलिस के रडार पर चढ़े अनंत सिंह के कुछ दिन पहले ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में विधायक अपने सहयोगी के साथ हत्या की साजिश रच रहे थे। इससे पहले पुलिस ने पटना में  विधायक का वॉइस टेस्ट सैंपल भी कराया था। बाहुबली विधायक को जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी वो पिछले दरवाजे से फरार हो गए। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली