बिहार के इस MLA पर हैं दर्जनों मर्डर केस, पुलिस पकड़ने पहुंची तो पीछे के दरवाजे से हुआ छूमंतर

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मायूसी हाथ लगी। वह पुलिस को चकमा देकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। 

पटना. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मायूसी हाथ लगी। वह पुलिस को चकमा देकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने अनंत सिंह के सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। 

छोटन विधायक अनंत सिंह का करीबी बताया जाता है। छोटन बाढ़ के 295/90 मामले में फरार था। उसपर करीबन 22 हत्या के मामले में हैं। पुलिस ने एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी की नेतृत्व में कार्रावाई की अंजाम दिया। 

Latest Videos

एके 47 समेत दो बम बरामद
विधायक अनंत सिंह के घर में जैसे तैसे दाखिल हुई पुलिस को छापेमारी में एक AK47 और दो बम भी मिले हैं। विधायक अनंत सिंह पर दर्जनों हत्या और हत्या के प्रयास के केस चल रहे हैं। 


ऑडियो हुआ था वायरल
पुलिस के रडार पर चढ़े अनंत सिंह के कुछ दिन पहले ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में विधायक अपने सहयोगी के साथ हत्या की साजिश रच रहे थे। इससे पहले पुलिस ने पटना में  विधायक का वॉइस टेस्ट सैंपल भी कराया था। बाहुबली विधायक को जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी वो पिछले दरवाजे से फरार हो गए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल