शाहीन बाग में रिपोर्टिंग करने पहुंचे दीपक चौरसिया पर भीड़ ने किया हमला, कैमरामैन के साथ भी मारपीट

दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 40 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन भीड़ ने यहां गुरुवार को रिपोर्टिंग करने पहुंचे न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दीपक चौरसिया के साथ मौजूद कैमरामैन के साथ भी मारपीट हुई।

नई दिल्ली. दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 40 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन भीड़ ने यहां गुरुवार को रिपोर्टिंग करने पहुंचे न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दीपक चौरसिया के साथ मौजूद कैमरामैन के साथ भी मारपीट हुई।

दीपक चौरसिया ने वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, सुन रहे हैं कि संविधान खतरे में है, सुन रहे हैं कि लड़ाई प्रजातंत्र को बचाने की है! जब मैं शाहीन बाग की उसी आवाज को देश को दिखाने पहुंचा तो वहां मॉब लिंचिंग से कम कुछ नहीं मिला! 
 

Latest Videos

पहले भी मीडिया कर्मियों पर हुए हमले
इससे पहले भी जेएनयू, और जामिया में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं। जामिया में प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने एबीपी न्यूज की महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव