केरल में मोबाइल फोन फटने (Mobile Phone Explode) से आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। वह मोबाइल फोन पर वीडियो देख रही थी। बच्ची के परिजनों ने तीन साल पहले सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था।
त्रिशूर (केरल)। केरल के थिरुविल्वामाला की रहने वाली आठ साल की बच्ची आदित्यश्री के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करना जान पर भारी पड़ा। वह मोबाइल फोन हाथ में लिए अपने फेवरेट वीडियो देख रही थी इसी दौरान धमाका (Mobile Phone Explode) हो गया।
वीडियो देखते वक्त आदित्यश्री ने मोबाइल फोन को चेहरे के बेहद करीब रखा था। मोबाइल फोन फटने से बच्ची के चेहरे पर गहरे जख्म लगे थे, जिससे उसकी जान चली गई। घटना सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे घटी। पुलिस ने मंगलवार को इसके संबंध में सूचना दी। पुलिस ने बताया कि आदित्यश्री त्रिशूर जिले के थिरुविलावमाला स्थित अपने घर में थी।
तीन साल पहले खरीदा था सेकंड हैंड फोन
बच्ची के परिजनों ने तीन साल पहले सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था। बच्ची मोबाइल फोन पर वीडियो देखती थी। सोमवार को भी वह वीडियो देख रही थी तभी हादसा हुआ। धमाके की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौके पर पहुंचे और जांच की। पझायन्नूर पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं थी। उसके पिता का नाम अशोक कुमार और मां का नाम सौम्या है। अशोक कुमार श्री पझायनूर ब्लॉक पंचायत के पूर्व सदस्य हैं।
मोबाइल फोन बच्चों को देने से करना चाहिए परहेज
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब मोबाइल फोन से जुड़े हादसे की शिकार बच्ची हुई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बच्चों को मोबाइल फोन देने से परहेज करना चाहिए। अगर जरूरी हो तो उन्हें अपनी निगरानी में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने देना चाहिए। बहुत से बच्चे वीडियो देखने के लिए मोबाइल को अपने चेहरे के बेहद करीब रखते हैं। इससे आंखों को नुकसान होने का खतरा रहता है। मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी बैटरी की स्थिति क्या है। अगर मोबाइल फोन अधिक गर्म हो रहा है तो यह खरते का संकेत हो सकता है।