चक्रवात ‘बुलबलु’: मोदी ने ममता बनर्जी से लिया स्थिति का जायजा, संभव मदद मुहैया कराने का दिया आश्वासन

चक्रवात ‘बुलबुल’ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दस्तक दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 9:06 AM IST

नई दिल्ली: चक्रवात ‘बुलबुल’ के कोलकाता पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौजूदा स्थिति जानने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और आपदा की इस घड़ी में राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बता दें कि चक्रवात ‘बुलबुल’ ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दस्तक दी थी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की।’’उन्होंने कहा, ‘‘ केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं हर किसी की सुरक्षा और तंदुरुस्ती की कामना करता हूं।’’

 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!