न्यूयॉर्क में मोदी की कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें, हुई कई अहम मुद्दों पर बात

Published : Sep 24, 2019, 12:08 PM IST
न्यूयॉर्क में मोदी की कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें, हुई कई अहम मुद्दों पर बात

सार

मोदी ने यहां मर्केल, कोंते, बिन हमद, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक्यू मार्क्वेज, नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदू इसूफू, नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की।

न्यूयॉर्क (New York). संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र से इतर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। ह्यूस्टन में ऐतिहासिक 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद मोदी यूएनजीए के 74वें सत्र में हिस्सा लेने रविवार को यहां पहुंचे थे।

मोदी ने यहां मर्केल, कोंते, बिन हमद, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक्यू मार्क्वेज, नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदू इसूफू, नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से विशेषकर व्यापार एवं निवेश क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर भी बात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "आपसी तालमेल को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते से मुलाकात की। द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की, विशेषकर व्यापार एवं निवेश क्षेत्र में... इतालवी एसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यम) को कम लागत के उत्पादन का लाभ उठाने के लिए भारत आने के लिए आमंत्रित किया और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत की।"

बिन हमद के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और कतर के बीच संबंधों के सम्पूर्ण आयाम की समीक्षा की। कतर के अमीर ने मोदी से योग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा की। वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति और मोदी ने विकास साझेदारी और जलवायु परिवर्तन में सहयोग पर हुई प्रगति पर चर्चा की।

कुमार ने ट्वीट किया, "पड़ोसी के साथ सम्पर्क साधने के हर अवसर का प्रयोग करते हुए यूएनजीए से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति ईब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी और जलवायु परिवर्तन में सहयोग पर हुई प्रगति पर चर्चा की।"

मोदी ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर से भी मुलाकात की और भारत में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "यूनिसेफ प्रमुख हेनरिटा फोर से यूएनजीए के इतर मोदी ने मुलाकात की। मोदी ने भारत में विभिन्न पहलों के जरिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में उनकी सरकार द्वारा उठाए कदमों को रेखांकित किया।"

प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, "भारत के साथ दोस्ती को बढ़ाते हुए। राष्ट्रपति हेज गिंगोब और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर गहन चर्चा की। इसमें आर्थिक साझेदारी में सुधार और बेहतर व्यापारिक संबंध शामिल थे।"

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’