दिवाली से पहले किसानों-रेल कर्मियों को बड़ा तोहफा, जानें कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों और रेल कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। इनमें रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस और किसानों के लिए 2 नई योजनाओं की सौगात शामिल है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 4, 2024 3:07 AM IST / Updated: Oct 04 2024, 08:43 AM IST

नई दिल्ली। दिवाली से ठीक पहले मोदी सरकार ने किसानों और रेल कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। गुरुवार 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसके तहत जहां रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा, वहीं किसानों के लिए 2 बड़ी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है।

2 नई कृषि योजनाओं को मंजूरी

Latest Videos

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस

केंद्रीय कैबिनेट ने रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस का भुगतान करने की मंजूरी भी दी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे में अभी 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। इनमें से 1.59 लाख कर्मचारियों ने पिछले वित्त वर्ष में ही ज्वॉइन किया है। हर एक पात्र कर्मचारी को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। इसमें 2028.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अलग-अलग कैटेगरी के पात्र कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

उक्त बोनस का भुगतान रेलवे के हर एक पात्र कर्मचारी को किया जाएगा। प्रत्येक पात्र कर्मचारी को किया जाएगा। इनमें अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचारी जैसे लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन, ऑफिशियल कर्मचारी भी शामिल हैं। ये बोनस दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले ही मिलेगा।

चेन्नई मेट्रो फेज-2 के लिए 63,246 करोड़ मंजूर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में चेन्नई मेट्रो फेज-2 को भी मंजूरी दी गई है। 119 किलोमीटर के सेकेंड फेज में 63,246 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत पैसा खर्च करेंगे।

5 भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा

कैबिनेट बैठक में 5 और भारतीय भाषाओं को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल कर लिया है। इनमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बांग्ला भाषाओं को अब क्लासिकल भाषा के तौर पर मान्यता दी गई है। बता दें कि तमिल, संस्कृत, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया को पहले से ही क्लासिकल भाषाओं की श्रेणी में रख गया है।

ये भी देखें : 

अमेरिकी रिपोर्ट में भारत के खिलाफ क्या आरोप? MEA ने 'कूड़ा' बता किया खारिज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel