मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ता में 5% की बढ़ोतरी

दिवाली से पहले सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उनके महंगाई भत्ता (डीए) में 5% की बढ़ोतरी की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी से सरकार को सालाना 16,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 

नई दिल्ली. दिवाली से पहले सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उनके महंगाई भत्ता (डीए) में 5% की बढ़ोतरी की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी से सरकार को सालाना 16,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनरों के लिए यह दिवाली तोहफा है।

पीओके विस्थापितों को 5.5 लाख रुपए की आर्थिक मदद

Latest Videos

इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने पीओके विस्थापितों के लिए भी मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पीओके से विस्थापित 5300 परिवार, जो देश के दूसरे हिस्सों में बस गए और फिर जम्मू-कश्मीर में ही लौट गए। उन्हें 5.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।  

जुलाई 2019 से होगा प्रभावी

महंगाई भत्ता (डीए) सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद यह घोषणा की। यह कदम जुलाई 2019 से प्रभावी होगा। अक्टूबर में बढ़े हुए भत्ते के साथ 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। जावड़ेकर ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी से सरकार को सालाना 16,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और यह 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश