भारत ने कनाडा को क्यों दी 10 अक्टूबर की डेडलाइन, कहा- बात नहीं मानी तो लेंगे जबरदस्त एक्शन

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत ने साफ कर दिया है कि कनाडा अपने डिप्लोमेट्स की संख्या कम करे। साथ ही 10 अक्टूबर तक की चेतावनी भी जारी कर दी है।

 

India Canada Row. भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत ने साफ कर दिया है कि कनाडा अपने डिप्लोमेट्स की संख्या कम करे। साथ ही 10 अक्टूबर तक की चेतावनी भी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा से साफ कहा है कि या तो अपने कांसुलेट बंद कर दें या फिर बराबर के डिप्लोमेट्स को जगह दी जाए।

भारत और कनाडा के बीच विवाद

Latest Videos

भारत ने कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच कहा है कि दोनों देशों के डिप्लोमेट्स की संख्या बराबर होनी चाहिए। फिलहाल सरकार ने कहा है कि 10 अक्टूबर तक ऐसा नहीं होता है तो भारत उन 40 कनाडाई डिप्लोमेट्स की मान्यता रद्द कर देगा, जो भारत में मौजूद हैं। यह तनाव उस वक्त शुरू हुआ जब कनाडा पीएम ने खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के मामले में भारत के इंवाल्वमेंट की बात कही थी।

 

 

दोनों देशों के डिप्लोमेट्स की संख्या हो बराबर

रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा में इस वक्त भारतीय डिप्लोमेट्स की संख्या करीब 30 है। जबकि भारत में कनाडा के डिप्लोमेट्स की संख्या इससे करीब तीन गुना ज्यादा है। यही वजह है कि विदेश मंत्रालय ने कनाडा से अपने डिप्लोमेट्स की संख्या को कम करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी भी जारी कर दी है कि 10 अक्टूबर तक ऐसा किया जाए।

भारत ने कनाडा को दी चेतावनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के करीब 62 डिप्लोमेट्स इस वक्त भारत में हैं। भारत ने कहा कि यह संख्या कम करके 41 की जाए और इसके लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन भी सेट कर दी गई है। इससे पहले दोनों देशों के बीच जारी तनाव की वजह से दोनों देशों ने कई डिप्लोमेट्स को वापस भेज दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा के डिप्लोमेट्स की संख्या नई दिल्ली के डिप्लोमेट्स की संख्या से कहीं ज्यादा है, इसलिए हमने यह संख्या कम करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें

जिस मुद्दे पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो खुद को बताते हैं चैंपियन, उसी पर एलोन मस्क ने दिखाया आइना, लगाया यह आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts