चौंकाने और गर्व करने वाली है भारत की GDP ग्रोथ रेट, जानें पहली तिमाही के आंकड़े क्या कहते हैं...

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद भी भारत की जीडीपी विकास दर ने लंबी छलांग लगाई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि भारत की चाल सही दिशा में है।

 

INDIA GDP Growth. केंद्र सरकार का कहना है कि 2023-24 के वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े शानदार हैं। इस तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे हालातों के बीच भार की जीडीपी ने लंबी छलांग लगाई है। जानकारी के लिए बता दे कि पिछली तिमाही यानि जनवरी-मार्च के बीच जीडीपी की ग्रोथ रेट सिर्फ 6.1 प्रतिशत थी। जो कि जून-अगस्त की तिमाही में 13.1 फीसदी तक बढ़ी है। यह देश के लिए एक तरह से गुड न्यूज है।

कैसे लगाया जाता है जीडीपी का अनुमान

Latest Videos

जीडीपी की ग्रोथ रेट की बात करें तो यह ज्यादातर स्ट्रीट अनुमान के हिसाब से ही सामने आया है। इकोनॉमिस्ट ने यह प्रेडिक्शन किया था कि सर्विस सेक्टर और अधिक पूंजीगत व्यय के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे तेज आर्थिक विकास हुआ है। यह दर बताती है कि कोरोना काल के बाद भारत ने तेजी से अपनी आर्थिक गतिविधियां शुरू कीं, जिसके परिणाम स्वरूप जीडीपी में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

क्या कहते हैं भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े

आरबीआई यानि भारतीय रिजर्व बैंक का डाटा यह कहता है कि अप्रैल-जून में भारत की जीडीपी में 7 प्रतिशत से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया था। इसके परोक्ष ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानि कि सकल घरेलू उत्पाद को देखेंगे तो यह काफी हद तक संतोषजनक है। सकल घरेलू उत्पाद को देश में पैदा होने वाली सर्विसेज और प्रोडक्ट्स के कुल मूल्य के आधार पर तय किया जाता है।

कैसी है भारत की अर्थव्यवस्था

मौजूदा जीडीपी के आधार पर भारत की इकोनॉमी को तौलेंगे तो यह पता चलेगा कि अर्थव्यवस्था ने कैसा प्रदर्शन किया है। अगर जीडीपी की रेट कम होती है तो यह माना जाता है कि अर्थव्यस्था ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन यह रेट ज्यादा होती है तो यह पता चलता है इकोनॉमी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत जैसे बड़े देश की बात करें तो यह क्लियर है कि यहां की अर्थव्यवस्था ठीक है तो दुनिया को यह पता चलता है कि इतनी बड़ी आबादी को यह देश संभालने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

ग्रैंड मास्टर प्रज्ञाननंदा और परिजनों से मिले मिले पीएम मोदी, खास मैसेज देकर बढ़ाया मान-सम्मान

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!