ग्रैंड मास्टर प्रज्ञाननंदा और परिजनों से मिले मिले पीएम मोदी, खास मैसेज देकर बढ़ाया मान-सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेस वर्ल्ड कप के उपविजतेता प्रज्ञाननंदा और उनके परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें खास संदेश भी दिया है।

 

PM Modi Meets Praggnanandhaa. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को शतरंज विश्वकप के उप विजेता प्रज्ञाननंदा और उनके परिजनों यानि माता-पिता से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने युवा शतरंज खिलाड़ी की काबिलियत की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रज्ञाननंदा विश्व के नंबर वन चेस प्लेयर से फाइनल मुकाबला हार चुके हैं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान नंबर 3 और नंबर 2 के खिलाड़ियों को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

प्रज्ञाननंदा ने शेयर की मुलाकात की तस्वीरें

Latest Videos

वर्ल्ड के कद्दावर चेस खिलाड़ी भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञाननंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूर्नामेंट क दौरान भी सोशल मीडिया पर की बार युवा शतरंज खिलाड़ी के शान में कसीदे पढ़े थे। प्रज्ञाननंदा ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलना एक बड़ा सम्मान है। मेरे और माता-पिता के लिए प्रोत्साहन के लिए सभी शब्दों के लिए आपका धन्यवाद सर।

 

 

पीएम मोदी ने पोस्ट किया

विश्व शतरंज में अपना लोहा मनवाने वाले प्रज्ञाननंदा से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि आज शाम 7 बजे एलकेएम में बहुल विशेष मेहमान आएष प्रज्ञाननंदा और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। आप जूनून और दृढ़ता का परिचय देते हैं। आपका उदाहरण दिखाता है कि कैसे भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त कर सकता है। आप पर गर्व है।

 

 

चेन्नई में हुआ जबरदस्त स्वागत

इससे पहले युवा शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञाननंदा जब चेन्नई पहुंचे तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। वे विश्वकप शतरंज में उपविजेता रहे हैं। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच चेन्नई के उनके घर तक पहुंचाया गया। फैंस ने इस युवा शतरंज खिलाड़ी पर फूलों की बारिश की और बुके-शॉल देकर सम्मानित किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

यह भी पढ़ें

PEW Research Survey: PM मोदी के पक्ष में 80% भारतीय, 10 में से 7 युवा ने माना- अब देश बन रहा प्रभावशाली

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार