Amazon मैनेजर हरप्रीत गिल की हत्या के पीछे 'माया गैंग', 18 साल का है गिरोह का सरगना- सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोवर्स

अमेजन कंपनी के मैनेजर की हत्या के पीछे 18 साल के मोहम्मद समीर उर्फ माया का हाथ है। यह अपराधी माया गैंग का सरगना है कि अब तक 4 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दे चुका है। हाल ही में यह 18 वर्ष का हुआ है।

Manoj Kumar | Published : Aug 31, 2023 1:59 PM IST

Amazon Manager Murder Case. अमेजन के मैनेजर हरप्रीत गिल की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि 18 साल का अपराधी मोहम्मद समीर है, जो अक्सर हथियारों के साथ अपने वीडियोज का रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालता रहता है। हाल ही में वह 18 साल का हुआ है। पुलिस की मानें तो मोहम्मद समीर अभी तक 4 हत्याएं कर चुका है और यह गैंग भी चलाता है। इस हत्यारे की रील्स को देखने वालों और इसे फॉलो करने वालों की संख्या भी कम नहीं है।

इंस्टाग्राम पर 2000 से ज्यादा फॉलोवर्स

4-4 हत्याओं में शामिल रहे मोहम्मद समीर के सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। हाल ही में उस पर अमेजन के मैनेजर हरप्रीत गिल की हत्या का आरोप लगा, जिसको इसने आधी रात को फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्यारे के इंस्टाग्राम पर 2000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उसने अपने बायो में लिखा है कि नाम बदनाम, पता कब्रिस्तान, उमर जीने की, शौक मरने का, मोटे तौर पर मतलब है, कि मैं बदनाम हूं, कब्रिस्तान मेरा पता है, यह मेरी जीने की उम्र है। लेकिन मैं मरना चाहता हूं।

कई तस्वीरें भी हुई हैं वायरल

इसके सोशल मीडिया अकाउंट को स्क्रॉल करेंगे तो मोहम्मद समीर उर्फ माया बेहद आकर्षक कपड़ों में दिखाई देता है। उसके लंबे बाले और उसे फोटो खिंचवाने का भी बड़ा शौक है। अब तक वह किशोर था लेकिन हाल में इसने 18 साल की उम्र पार कर ली है। इसके सोशल मीडिया को खंगालेंगे तो चौंक जाएंगे क्योंकि एक जगह टाइटल है जेल, जो कई युवाओं को सलाखों के पीछे कैद करती है। वहीं, दूसरा टाइटल है माया गैंग, जो इसी के गैंग का नाम है। यह गैंग दिल्ली में लोगों के बीच आतंक का पर्याय बन चुका है।

कब हुई अमेजन मैनेजर हरप्रीत की हत्या

पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार को रात करीब 10.30 बजे हरप्रीत और उसके चाचा गोविंद बाइक पर एक संकरी गली से गुजर रहे थे। आरोपी माया, गनी और उनके सहयोगी सोहेल (23), मोहम्मद जुनैद (23) और अदनान (19) दो स्कूटरों पर पार्टी से लौट रहे थे। संकरी गली में दोनों दोपहिया वाहन आमने-सामने हो गए। रास्ता कौन देगा इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि माया गैंग ने हरप्रीत और गोविंद दोनों को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें

I.N.D.I.A Meeting: अडानी के बहाने केंद्र पर राहुल का निशाना, G20 Summit से पहले कर दी यह बड़ी डिमांड?

Share this article
click me!