I.N.D.I.A Meeting: अडानी के बहाने केंद्र पर राहुल का निशाना, G20 Summit से पहले कर दी यह बड़ी डिमांड?

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की मीटिंग मुंबई में की जा रही है। इस दौरान 31 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर से अडानी का मुद्दा उठाया और कई गंभीर आरोप लगाया।

 

Manoj Kumar | Published : Aug 31, 2023 12:29 PM IST / Updated: Aug 31 2023, 06:01 PM IST

I.N.D.I.A Alliance Meeting. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में हुई विपक्षी दलों के गठबंधन की मीटिंग के दौरान उद्योगपति गौतम अडानी मामले पर फिर से सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में जी20 की मीटिंग होनी है और भारत की साख दांव पर लगी है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर जेपीसी जांच की मांग को स्वीकार करना चाहिए, ताकि दुनिया के सामने सही मैसेज जाए।

राहुल गांधी ने लगाए आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वे अडानी को बचाने की कोशिश करते हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब भी पीएम मोदी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो अडानी भी उनके साथ जाते हैं और कुछ दिनों बाद उन्हें बड़े-बड़े टेंडर मिलते हैं। राहुल ने कहा कि शेयरो में घालमेल की जांच करने वाले भी अडानी के ही कर्मचारी हैं तो कैसे आप सही जांच की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि शेयरों की कीमत में घपला करके देश की संपत्तियां खरीदी गईं और पीएम को इस पर जवाब देना चाहिए।

 

 

जी20 से पहले जेपीसी जांच की मांग

राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया भर के बड़े देश दिल्ली में जुटने वाले हैं और हमारे प्रधानमंत्री को आगे आकर जेपीसी जांच की बात कहनी चाहिए, ताकि भारत की साख मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हमने संसद में कई बार यह मांग उठाई लेकिन हमारी सदस्यता छीन लेने का काम किया गया। कुछ भी हो जाए लेकिन मैं इसकी मांग करता रहूंगा।

क्या हुई राहुल गांधी-अभिषेक बनर्जी में बात

इस मीटिंग के दौरान ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच भी बातचीत हुई है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि दोनों पश्चिम बंगाल में एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने पर सहमत हो सकते हैं। हालांकि इस बातचीत का कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

PEW Research Survey: 80% भारतीय पीएम मोदी के पक्ष में रखते हैं विचार, सर्वे की खास बातें…

Read more Articles on
Share this article
click me!