देश में 24 घंटे में कोरोना के 773 केस मिले, 32 लोगों की मौत, कुल 5195 संक्रमित

Published : Apr 08, 2020, 04:40 PM ISTUpdated : Apr 08, 2020, 05:25 PM IST
देश में 24 घंटे में कोरोना के 773 केस मिले, 32 लोगों की मौत, कुल 5195 संक्रमित

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 8 अप्रैल तक देश में कोरोना के 5194 केस आ चुके हैं। 149 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 773 केस आ चुके हैं। वहीं 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 773 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 5194 कंफर्म कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। अभी तक 402 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई।

जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अलग से प्लेटफॉर्म

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, हम COVID19 को देशव्यापी लेवल पर मॉनीटर करना चाहते हैं। उसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने COVID19 मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च किया है जिसका नाम इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल है। ये पोर्टल दीक्षा प्लेटफॉर्म से संबंधित है। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और साथ ही राज्य के अधिकारी, सिविल डिफेंस अधिकारी, NCC, NSS और रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों को और फ्रंटलाइन वर्कर्स को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

8 अप्रैल तक कोरोना के 1,21,271 टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक कोरोना के 1,21,271 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करती है कि आज ही नहीं, बल्कि भविष्य में भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की कमी नहीं होगी।

- गृह मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से 1000 और 6000 रुपए की राहत राशि दी गई है। 2 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लगभग 3000 करोड़ की राशि दी गई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video